Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना की दूसरी लहर में डूबी कारों की बिक्री, जानिये क्या रहे कार कंपनियों के मई में बिक्री आंकड़े

कोरोना की दूसरी लहर में डूबी कारों की बिक्री, जानिये क्या रहे कार कंपनियों के मई में बिक्री आंकड़े

कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ने और सरकारों के द्वारा लागू किये गये प्रतिबंधों की वजह से मई के महीने में ऑटो सेक्टर की सेल्स पर बुरा असर पड़ा है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : June 01, 2021 21:21 IST
मई में कारों की बिक्री...- India TV Paisa
Photo:PTI

मई में कारों की बिक्री के आंकड़े

नई दिल्ली। 2020 के अंत से रिकवरी की कोशिशों मे लगे ऑटो सेक्टर को कोरोना की दूसरी लहर से तगड़ा झटका लगा है। आज जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक मई में कार कंपनियों की बिक्री में कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अप्रैल के मुकाबले तगड़ा तेज गिरावट रही है। मई के आंकड़ों का बीते साल के आंकड़ो से तुलना संभव नहीं है क्योंकि पिछले साल मई में लॉकडाउन से सेल्स पूरी तरह प्रभावित हुई थी। 

मारुति की कुल बिक्री अप्रैल के मुकाबले 71% घटी

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की कुल बिक्री अप्रैल की तुलना में मई में 71 प्रतिशत घटकर 46,555 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 1,59,691 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई में डीलरों को उसकी आपूर्ति 75 प्रतिशत घटकर 35,293 इकाई रह गई, जो इससे पिछले महीने 1,42,454 इकाई रही थी। माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों आल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री 81 प्रतिशत घटकर 4,760 इकाई रह गई। अप्रैल में यह आंकड़ा 25,041 इकाई का रहा था। कॉम्पैक्ट सेग्मेंट स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर की बिक्री 72 प्रतिशत घटकर 20,343 इकाई रह गई, जो अप्रैल में 72,318 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री घटकर 349 इकाई रह गई। अप्रैल में यह 1,567 इकाई रही थी। कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा की बिक्री 75 प्रतिशत घटकर 6,355 इकाई रह गई, जो एक महीने पहले 25,484 इकाई रही थी। मई में कंपनी का निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 11,262 इकाई रह गया। 

होंडा कार्स इंडिया की मई बिक्री 78 प्रतिशत गिरी
होंडा कार्स इंडिया ने मंगलवार को कहा कि इस साल मई में उसकी घरेलू बिक्री में 78 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई और यह 2,032 इकाई रह गई। अप्रैल में कंपनी ने 9,072 वाहन बेचे थे। कंपनी ने कहा कि मई में उसने 385 कारों का निर्यात किया। होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने एक बयान में कहा कि पूरे देश में कई राज्यों में लगे लॉकडाउन की वजह से मई 2021 में खुदरा व्यापार प्रभावित हुआ। पिछले महीने कंपनी ने अपने कारखाने में रखरखाव संबंधी विस्तारित बंदी की जिसकी वजह से सीमित उत्पादन हुआ लेकिन इससे उत्तर भारत में संक्रमण के बढ़ते मामलों की श्रृंखला को रोकने में काफी मदद मिली। 

अशोक लेलैंड की बिक्री मई में 62 प्रतिशत घटी
नई दिल्ली। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने मंगलवार को बताया कि अप्रैल की तुलना में मई में उसके कुल वाहन बिक्री 62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,199 इकाई रह गई। कंपनी ने इस साल अप्रैल में 8,340 वाहन बेचे थे। अशोक लेलैंड ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कुल घरेलू वाहन बिक्री मई में 2,738 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि के 7,961 इकाई के मुकाबले 66 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है। सूचना में कहा गया है कि घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की बिक्री पिछले महीने 62 प्रतिशत घटकर 1,513 इकाई रह गयी, जो अप्रैल में 3,983 इकाई की हुई थी। कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 1,225 इकाई रही, जो अप्रैल में 3,978 इकाई थी, जो 69 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement