Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोरोना जंग के लिए पेट्रोल-डीजल पर लगा कोरोना सेस, नागालैंड में पेट्रोल 6 रुपए/लीटर हुआ महंगा

कोरोना जंग के लिए पेट्रोल-डीजल पर लगा कोरोना सेस, नागालैंड में पेट्रोल 6 रुपए/लीटर हुआ महंगा

कोरोना संकट के बीच नागालैंड सराकर ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस (Covid-19 Cess) लगाया है। राज्य में बीती आधी रात के बाद से पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 29, 2020 9:36 IST
nagaland, covid 19 cess, diesel, petrol- India TV Paisa

nagaland levies covid 19 cess of rs 5 per litre for diesel and rs 6 for petrol

नई दिल्ली। कोरोना से लड़ाई के खिलाफ जारी जंग में देशव्यापी लॉकडाउन के कारण हुए नुकसान की भरपाई के लिए कोविड 19 सेस लगाया गया है। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से नागालैंड सरकार की आमदनी प्रभावित हुई है। राजस्व में आई इस कमी की पूर्ति के लिए राज्य सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर उपकर लगाने का फैसला किया है। कोरोना संकट के बीच नागालैंड सराकर ने पेट्रोल और डीजल पर कोविड-19 सेस (Covid-19 Cess) लगाया है। प्रदेश सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राज्य में बीती आधी रात के बाद से पेट्रोल 6 रुपए प्रति लीटर और डीजल 5 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है।

Nagaland levies petrol diesel covid 19 cess

Nagaland levies petrol diesel covid 19 cess

नागालैंड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त सेंटियांगर इमचेन ने अधिसूचना में बताया कि पेट्रोलियम उत्पादों पर कोविड-19 उपकर लगाया गया है। नागालैंड के (पेट्रोलियम और पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री) कराधान अधिनियम, 1967 की धारा 3ए की उपधारा 3 का इस्तेमाल करते हुए राज्यपाल ने पेट्रोल के दाम में 6 रुपए की और डीजल की कीमत में 5 रुपए की वृद्धि की है।

गौरतलब है कि इससे पहले, असम सरकार ने हाल ही में राजकोषीय घाटे की भरपाई के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर और पेट्रोल पर 6 रुपए प्रति लीटर टैक्स की बढ़ोतरी की थी और मेघालय ने गिरते राजस्व का मुकाबला करने के लिए 2 प्रतिशत बिक्री कर अधिभार की घोषणा की थी। मालूम हो कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक लागू किया गया है। हालांकि 20 अप्रैल से लॉकडाउन के दौरान उन इलाकों में कुछ छूट भी दी गई है, जहां कोरोना के मामले कम हैं।

तेल कीमतों के दामों में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए असम के वित्त मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने कहा था कि देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य को हुए नुकसान की भरपाई के लिए असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। सरमा ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी अस्थायी है और हम सबको को इसका बोझ सहन करना होगा। जैसे ही कोरोना वायरस खत्म होगा, इसकी फिर से समीक्षा की जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement