Friday, April 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भूषण पावर और स्‍टील का अधिग्रहण करेगी JSW स्‍टील, NCLT ने 19,700 करोड़ रुपए की बोली को किया स्‍वीकार

भूषण पावर और स्‍टील का अधिग्रहण करेगी JSW स्‍टील, NCLT ने 19,700 करोड़ रुपए की बोली को किया स्‍वीकार

एनसीएलटी ने इस मामले में जेएसडब्ल्यू और उसके पूर्ववर्ती प्रवर्तकों द्वारा सौंपी गई बोली को लेकर टाटा स्टील की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: September 05, 2019 16:46 IST
NCLT approves JSW Steel's Rs 19,700 crore bid for Bhushan Power & Steel- India TV Paisa
Photo:NCLT APPROVES JSW STEEL'S

NCLT approves JSW Steel's Rs 19,700 crore bid for Bhushan Power & Steel

नई दिल्‍ली। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज के बोझ से दबी भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के अधिग्रहण के लिए जेएसडब्ल्यू स्टील की 19,700 करोड़ रुपए की निपटान योजना को मंजूरी दे दी है।

एनसीएलटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एम एम कुमार की अगुवाई वाली दो सदस्यीय प्रधान पीठ ने कहा कि बीपीएसएल के प्रवर्तकों द्वारा कोष से धन को इधर-उधर करने को लेकर दायर आपराधिक मामलों से नई प्रवर्तक के रूप में जेएसडब्ल्यू स्टील पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

न्यायाधिकरण ने कहा कि दिवाला अवधि के दौरान बीपीएसएल द्वारा कमाए गए मुनाफे को राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) द्वारा आर्सेलर मित्तल मामले में दी गई व्यवस्था के अनुरूप भूषण पावर के ऋणदाताओं में बांटा जाएगा।

एनसीएलटी ने इस मामले में जेएसडब्ल्यू और उसके पूर्ववर्ती प्रवर्तकों द्वारा सौंपी गई बोली को लेकर टाटा स्टील की आपत्तियों को भी खारिज कर दिया। एनसीएलटी ने अप्रैल में विभिन्न पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रखा था।

टाटा स्टील ने जेएसडब्ल्यू स्टील की सुधार के बाद की गई वित्तीय पेशकश का भूषण पावर एंड स्टील के समाधान पेशेवर और ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) के समक्ष विरोध किया था। न्यायाधिकरण ने पंजाब नेशनल बैंक की अपील को स्वीकार करते हुए बीपीएसएल के खिलाफ 26 जुलाई, 2017 को कॉरपोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू की थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement