नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन ही आपकी जेब पर खराब असर डालने वाली खबर आई है, सरकार ने रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आज से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित देशभर में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो और बिना सब्सिडी वाले 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ गई हैं। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के सिलेंडर का दाम 19 रुपए बढ़कर 714 रुपए हो गया है जबकि कोलकाता में दाम 21.50 रुपए बढ़कर 747 रुपए कर दिया गया है, इसी तरह मुंबई में इसका दाम 19.50 रुपए बढ़कर 684.50 रुपए हुआ है और चेन्नई में दाम 20 रुपए बढ़कर 714 रुपए प्रति सिलेंडर किया गया है।
बिना सब्सिडी वाले 19 किलो वाले सिलेंडर की बात करें तो उसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है, दिल्ली में इसका दाम 29.50 रुपए बढ़कर 1241 रुपए हो गया है जबकि कोलकाता में दाम 33 रुपए बढ़कर 1308.50 रुपए कर दिया गया है। मुंबई में इसका दाम 29.50 रुपए बढ़कर 1190 रुपए हुआ है जबकि चेन्नई में दाम 30 रुपए बढ़कर 1363 रुपए कर दिया गया है।