Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. असम में 8 साल बाद फिर शुरू हुआ NHPC का सुबनसिरी प्रोजेक्‍ट, 2022 तक पैदा होगी 2,000 मेगावाट बिजली

असम में 8 साल बाद फिर शुरू हुआ NHPC का सुबनसिरी प्रोजेक्‍ट, 2022 तक पैदा होगी 2,000 मेगावाट बिजली

एनएचपीसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 2,000 मेगावाट क्षमता वाली सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना मार्च 2022 तक चालू हो जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : December 06, 2020 10:31 IST
Subansiri Project- India TV Paisa
Photo:FILE

Subansiri Project

गुवाहाटी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि 2,000 मेगावाट क्षमता वाली सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना मार्च 2022 तक चालू हो जाएगी। असम में विभिन्न समूहों के भारी विरोध के चलते इस परियोजना पर करीब आठ वर्षों तक काम बंद था। एनएचपीसी ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव संजीव नंदन सहाय, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव नरेश कुमार और कंपनी के अध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ए के सिंह ने शुक्रवार को सुबनसिरी जलविद्युत परियोजना का दौरा किया और बिजली घऱ के निर्माण कार्य को फिर से चालू करने का शुभारंभ किया। 

बयान में कहा गया, ‘‘बाद में बिजली सचिव ने एक समीक्षा बैठक की, जहां एनएचपीसी प्रमुख ने कंपनी द्वारा विभिन्न निर्माण गतिविधियों और नदी संरक्षण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। अनुमान है कि परियोजना मार्च 2022 तक चालू हो जाएगी।’’ असम-अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर गेरुकामुख में सुबानसिरी नदी के ऊपर इस महत्वाकांक्षी परियोजना का निर्माण कार्य दिसंबर 2011 से अक्टूबर 2019 तक स्थानीय लोगों के विरोध के चलते रुका हुआ था। विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि इससे नदी के बहाव पर प्रतिकूल असर होगा। 

परियोजना की शुरुआती आनुमानित लागत 6,285 करोड़ रुपये थी, जो 2020 में बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो गई। आंदोलनकारियों की चिंता को दूर करने के लिए असम सरकार और केंद्र ने कई समितियों का गठन किया था

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement