Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. दिवाली गिफ्ट: इन बड़े राज्यों में 17 रुपये तक घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए UP, बिहार में कितना सस्ता हुआ तेल

दिवाली गिफ्ट: इन बड़े राज्यों में 17 रुपये तक घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए UP, बिहार में कितना सस्ता हुआ तेल

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर सात रुपये तो डीजल पर दो रुपये लीटर वैट कम कर दिया। इस प्रकार यहां दोनों ईंधनों के दामों में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी हो गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : November 04, 2021 9:02 IST
दिवाली गिफ्ट: इन बड़े...- India TV Paisa

दिवाली गिफ्ट: इन बड़े राज्यों में 17 रुपये तक घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए UP, बिहार में कितना सस्ता हुआ तेल

पेट्रोल-डीजल की महंगाई से जूझ रही जनता को दिवाली गिफ्ट मिल गया है। केंद्र के बाद करीब 8 राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने की घो​षणा की है। इसके बाद विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 10 से 17 रुपये तक सस्ता हो गया है। 

बता दें कि केंद्र ने बुधवार को पेट्रोल में 5 रुपये लीटर तो डीजल पर 10 रुपये लीटर उत्पाद शुल्क कम कर दिया। इसके कुछ घंटों बाद, उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर सात रुपये तो डीजल पर दो रुपये लीटर वैट कम कर दिया। इस प्रकार यहां दोनों ईंधनों के दामों में 12-12 रुपये प्रति लीटर की कमी आ जाएगी। हालांकि अभी फिलहाल दाम में करीब 6 रुपये की कटौती हुई है। नोएडा में पेट्रोल के दाम बुधवार को 107.2 रुपये से घटकर 101.29 रुपये पर आ गए हैं। । 

दिल्ली सरकार ने फिलहाल वैट में कटौती नहीं की है। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 6.07 रुपये घट कर 103.97 रुपये पर आ गया। कल इसकी कीमत 110.04 रुपये थी। इसी तरह डीजल भी 11.75 रुपये घट कर 86.67 रुपये प्रति लीटर तक आ गया। कल इसकी कीमत 98.42 रुपये प्रति लीटर थी।

इन राज्यों में 17 रुपये सस्ता हुआ डीजल

कर्नाटक, गोवा, त्रिपुरा और असम की सरकारों ने दोनों ईंधनों को और सस्ता करने के लिए करों में और कटौती कर दी। इन राज्य सरकारों ने पेट्रोल और डीजल पर करों में सात-सात रुपये की कमी करने की घोषणा कर दी, जिससे वहां पर डीजल की कीमत में 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 12 रुपये प्रति लीटर की कमी आ जाएगी।

बिहार में 11.90 रुपये सस्ता हुआ डीजल

बिहार में नीतीश कुमार ने भी आम लोगों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी कर ली है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट घटाने का ऐलान किया गया है। पेट्रोल पर 1 रुपया 30 पैसा और डीजल पर 1 रुपया 90 पैसे राहत देने की तैयारी है। केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर 5 रुपया और डीजल पर 10 रुपये की कटौती कर दी थी। दोनों राहत के बाद बिहार के लोगों को पेट्रोल पर 6.30 रुपया और डीजल 11.90 रुपया सस्ता मिलेगा।

इन राज्यों में भी राहत

कर्नाटक के सीएम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 7 रुपये तक कटौती करने का ऐलान किया है। गोवा सरकार ने भी कटौती का ऐलान कर दिया है. उत्तराखंड, सिक्किम के साथ ही कई राज्यों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के लिए  वैट की दरों में कटौती करने का ऐलान कर दिया है. सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग गोले ने ट्वीट कर तत्काल प्रभाव से पेट्रोल और डीजल पर वैट में 7 रुपये की कमी करने का ऐलान किया है। 

किस राज्य में कितना वैट है?

  • उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत वैट या 18.74 रुपये प्रति लीटर (जो ज्यादा हो) और डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट या 10.41 रुपये प्रति लीटर (जो ज्यादा हो) वसूला जा रहा है। वहीं, बिहार में पेट्रोल पर 26 फीसदी या 16.65 रुपये/लीटर (जो ज्यादा हो) और डीजल पर 19 फीसदी या 12.33 रुपये/लीटर (जो ज्यादा हो) वैट लगाया जाता है, जिसमें अभी कटौती की गई है।
  • इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल पर 25 फीसदी और डीजल पर 21 फीसदी वैट लागू है। इसके साथ ही पेट्रोल पर 10.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर अलग से टैक्स लिया जाता है। वहीं, गुजरात में पेट्रोल पर 20.1 प्रतिशत और डीजल पर 20.2 प्रतिशत वैट तथा 4 प्रतिशत सेस लगाया जाता है।
  • दिल्ली में पेट्रोल पर 30 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 प्रतिशत वैट लिया जाता है। वहीं, मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत वैट और डीजल पर 23 प्रतिशत वैट लागू है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर 25-25 पर्सेंट वैट लगाया जाता है। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट है।
  • आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 31 प्रतिशत और डीजल पर 22.25 प्रतिशत वैट लागू है। इसके अलावा कुछ अन्य तरह के टैक्स भी लगाए गए हैं। केरल में पेट्रोल पर 30.08 सेल्स टैक्स और डीजल पर 22.76 प्रतिशत सेल्स टैक्स के अलावा एडिशनल सेल्स टैक्स और सेस लगाया गया है।
  • इनके अलावा पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट और डीजल पर 17 फीसदी वैट लागू है। तेलंगाना में पेट्रोल पर 35.2 फीसदी और डीजल पर 27 फीसदी वैट है।

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement