Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol-Diesel की कीमतों में और कटौती की उम्मीद, केंद्र के फैसले से राज्यों पर बढ़ा दबाव

Petrol-Diesel की कीमतों में और कटौती की उम्मीद, केंद्र के फैसले से राज्यों पर बढ़ा दबाव

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के एक्साइज शुल्क में भारी कटौती करने के फैसले से अब राज्य सरकारों पर वैट घटाने का दबाव बढ़ गया है ताकि आम नागरिकों को और राहत मिल सके।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 03, 2021 20:58 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Paisa
Photo:PTI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली: दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश की जनता को बड़ा तोहफा देते हुए पेट्रोल और डीजल के एक्साइज शुल्क में भारी कटौती की है। इस कटौती के बाद अब देश में पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 10 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। नई कीमतें गुरुवार सुबह से लागू होंगी। 

फिलहाल, देश में कई जगहों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार है और डीजल की कीमत भी 100 रुपये के करीब है, कुछ जगहों पर डीजल भी 100 के पार बिक रहा है। कटौती के बाद से ग्राहकों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि, केंद्र सरकार के इस फैसले का अब राज्य सरकारों पर राजनीतिक दबाव भी बनेगा।

क्योंकि, केंद्र सरकार ने अपने हिस्से का एक्साइज शुल्क तो घटा दिया है लेकिन राज्य की ओर से पेट्रोल-डीजल पर लगाए जाने वाले वैट को हटाने का काम राज्य सरकारें ही कर सकती हैं। केंद्र के एक्साइज शुल्क कम करने के बाद अब राज्यों पर भी वैट घटाने का दबाव बढ़ गया है ताकि आम नागरिकों को और राहत मिल सके।

ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और कमी देखी जा सकती है। अगर राज्य सरकारें अपने हिस्से के वैट में कटौती करती हैं तो उसका सीधा फायदा आम नागरिकों को होगा और आसमान छूती पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटेंगी।

किस राज्य में कितना वैट है?

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.80 प्रतिशत वैट या 18.74 रुपये प्रति लीटर (जो ज्यादा हो) और डीजल पर 17.48 प्रतिशत वैट या 10.41 रुपये प्रति लीटर (जो ज्यादा हो) वसूला जा रहा है। वहीं, बिहार में पेट्रोल पर 26 फीसदी या 16.65 रुपये/लीटर (जो ज्यादा हो) और डीजल पर 19 फीसदी या 12.33 रुपये/लीटर (जो ज्यादा हो) वैट लगाया जाता है।

इसके अलावा महाराष्ट्र में पेट्रोल पर 25 फीसदी और डीजल पर 21 फीसदी वैट लागू है। इसके साथ ही पेट्रोल पर 10.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3 रुपये प्रति लीटर अलग से टैक्स लिया जाता है। वहीं, गुजरात में पेट्रोल पर 20.1 प्रतिशत और डीजल पर 20.2 प्रतिशत वैट तथा 4 प्रतिशत सेस लगाया जाता है।

दिल्ली में पेट्रोल पर 30 प्रतिशत और डीजल पर 16.75 प्रतिशत वैट लिया जाता है। वहीं, मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 प्रतिशत वैट और डीजल पर 23 प्रतिशत वैट लागू है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल पर 25-25 पर्सेंट वैट लगाया जाता है। राजस्थान में पेट्रोल पर 36 फीसदी और डीजल पर 26 फीसदी वैट है।

आंध्र प्रदेश में पेट्रोल पर 31 प्रतिशत और डीजल पर 22.25 प्रतिशत वैट लागू है। इसके अलावा कुछ अन्य तरह के टैक्स भी लगाए गए हैं। केरल में पेट्रोल पर 30.08 सेल्स टैक्स और डीजल पर 22.76 प्रतिशत सेल्स टैक्स के अलावा एडिशनल सेल्स टैक्स और सेस लगाया गया है।

इनके अलावा पश्चिम बंगाल में पेट्रोल पर 25 फीसदी वैट और डीजल पर 17 फीसदी वैट लागू है। तेलंगाना में पेट्रोल पर 35.2 फीसदी और डीजल पर 27 फीसदी वैट है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement