Highlights
- दिवाली के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं
- मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं
- भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
Petrol Diesel Price: दुनिया भर में इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमक्रोन का डर साफ दिखाई दे रहा है। कच्चे तेल का बाजार भी इससे अछूता नहीं है। तेल उत्पादक देशों द्वारा प्रोडक्शन न बढ़ाने के फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में उबाल आ गया है। कच्चे तेल तेल में तेजी के बीच तेल कंपनियों ने मंगलवार के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। देश में फिलहाल पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में आज लगातार 26वें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी आई है। ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) का भाव 1.1 फीसदी बढ़कर 74.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) का दाम 1..4 फीसदी उछलकर 70.94 डॉलर प्रति बैरल हो गया। ऐसे में फिलहाल आम आदमी को पेट्रोल-डीजल की महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
अन्य शहरों में क्या हैं दाम
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर हैं। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर हैं।
जानिए आपके शहर में कितना है दाम
इंडियन आयल ने पेट्रोल-डीजल का रेट पता करने की सुविधा दी है। आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के ग्राहक दिल्ली की कीमत जानने के लिए मैसेज बॉक्स में टाइप करें- RSP 102072 (RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump) और इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। इसी तरह, मुबंई के लिए RSP 108412, कोलकाता के लिए RSP 119941 और चेन्नई के लिए RSP 133593 टाइप कर इसे 9224992249 नंबर पर भेज दें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर ताजा रेट प्राप्त होंगे।बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से 03 नवंबर को एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के भाव स्थिर हैं। लेकिन राज्यों में अलग अलग वैट कटौती के चलते कीमतों में भारी अंतर आ गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 103.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 86.67 रुपये प्रति लीटर हैं।