Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB ने दिया ग्राहकों को दीवाली का तोहफा, कर्ज दरों में किया कटौती का ऐलान

PNB ने दिया ग्राहकों को दीवाली का तोहफा, कर्ज दरों में किया कटौती का ऐलान

बैंक ने इससे पहले 17 सितंबर को अपने रेपो आधारित ब्याज को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था। हाल ही में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने होम लोन की दरों में कटौती की है

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 03, 2021 21:20 IST
PNB ने सस्ती की कर्ज...- India TV Paisa
Photo:PNB

PNB ने सस्ती की कर्ज दरें 

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक ने अपन ग्राहकों को दीवाली का तोहफा दिया है। बैंक ने आज रिटेल लोन दरों में कटौती का ऐलान किया। बैंक के इस कदम के साथ होम, कार, एजुकेशन और पर्सनल लोन सहित सभी रिटेल लोन सस्ते हो जायेंगे।

कितना सस्ता हुआ कर्ज

सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बुधवार को कर्ज पर लगने वाले ब्याज को 0.05 प्रतिशत घटाकर 6.50 प्रतिशत कर दिया। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि रेपो से जुड़ी ब्याज दर (आरएलएलआर) को आठ नवंबर से 6.55 फीसदी से घटाकर 6.50 फीसदी कर दिया गया है। आरएलएलआर में कमी के साथ आवास, कार, शिक्षा, व्यक्तिगत ऋण सहित सभी कर्ज सस्ते हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बैंक ने पिछली बार 17 सितंबर को अपने रेपो आधारित ब्याज को 6.80 फीसदी से घटाकर 6.55 फीसदी कर दिया था।

और किसने की है दरों में कटौती
हाल ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने आवास ऋण पर ब्याज दरों को घटाकर 6.40 प्रतिशत के सबसे निचले स्तर पर ला दिया है। नयी दरें 27 अक्टूबर से लागू हो गयी हैं। यह बैंक के लिए अबतक की सबसे निचली आवास ऋण दर है। वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया के अलावा कई निजी बैंकों द्वारा 6.50 फीसदी ब्याज दर के साथ फेस्टिव सीजन में होम लोन के ऑफर दिए हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचएसबीसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यस बैंक होम लोन पर आकर्षक ऑफर दे रहे हैं। यहां पर बैंक की दरों के साथ ही प्रोसेसिंग फीस छूट के साथ अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। एसबीआई ने पहली बार क्रेडिट स्कोर लिंक्ड होम लोन का ऐलान किया है जो 6.70 फीसदी की रेट से दिया जा रहा है। लोन की राशि चाहे जितनी भी हो, ब्याज की दर 6.70 फीसदी ही निर्धारित है। पहले जिन ग्राहकों ने 75 लाख रुपये से ज्यादा होम लोन लिया है उसे 7.15 फीसदी ब्याज देना होता था। अब वही ब्याज 6.70 परसेंट पर आ गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement