Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. PNB ने 200 करोड़ रुपये के बकाया वसूली के लिए उठाया बड़ा कदम, नेशनल स्टील एंड एग्रो के खाते की होगी बिक्री

PNB ने 200 करोड़ रुपये के बकाया वसूली के लिए उठाया बड़ा कदम, नेशनल स्टील एंड एग्रो के खाते की होगी बिक्री

पीएनबी ने बिक्री प्रक्रिया के लिए आरक्षित मूल्य (नकद आधार पर) 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : November 28, 2021 16:32 IST
PNB ने 200 करोड़ रुपये के...- India TV Paisa
Photo:FILE

PNB ने 200 करोड़ रुपये के बकाया वसूली के लिए उठाया बड़ा कदम, नेशनल स्टील एंड एग्रो के खाते की होगी बिक्री 

Highlights

  • मध्य प्रदेश स्थित इस्पात और कृषि कंपनी के खाते की बिक्री का फैसला
  • बिक्री प्रक्रिया के लिए आरक्षित मूल्य (नकद आधार पर) 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया है
  • कंपनी पर बैंक का 199.90 करोड़ रुपये का बकाया है

नयी दिल्ली। सार्वजानिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने अपने 200 करोड़ रुपये के बकाया की वसूली के लिए मध्य प्रदेश स्थित इस्पात और कृषि कंपनी के खाते की बिक्री का फैसला किया है। नेशनल स्टील एंड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बैंक का 199.90 करोड़ रुपये का बकाया है। 

बैंक ने एक नीलामी अधिसूचना में कहा, ‘‘हम नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप बैंक के नियमों और शर्तों के तहत कंपनी के खातों को संपत्ति पुनर्गठन कंपनियों (एआरसी)/ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)/अन्य बैंकों/वित्तीय संस्थाओं को बेचना चाहते हैं।’’ 

पीएनबी ने बिक्री प्रक्रिया के लिए आरक्षित मूल्य (नकद आधार पर) 95 करोड़ रुपये निर्धारित किया है। बैंक ने संभावित बोलीदाताओं के लिए जांच-परख की प्रक्रिया में तेजी लाने और खरीदार के सत्यापन के उद्देश्य से दस्तावेजों की प्रतियां एक ही स्थान पर लाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement