Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए, सेसेंक्‍स एक दिन में टूटा 500 प्‍वॉइंट

शेयर बाजार में दो दिन की गिरावट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए, सेसेंक्‍स एक दिन में टूटा 500 प्‍वॉइंट

शेयर बाजारों में मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली का माहौल रहा। इन दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को 4.14 लाख करोड़ रुपए का चूना लग चुका है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : September 11, 2018 19:07 IST
lose of money- India TV Paisa
Photo:LOSE OF MONEY

lose of money

नई दिल्‍ली। शेयर बाजारों में मंगलवार को भी लगातार दूसरे दिन भारी बिकवाली का माहौल रहा। इन दो दिनों की गिरावट से निवेशकों को 4.14 लाख करोड़ रुपए का चूना लग चुका है।  बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 509.04 अंक या 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 37,413.13 अंक पर बंद हुआ। इसमें सोमवार को 467.65 अंक की गिरावट दर्ज की गई थी। लगातार दो दिन की गिरावट के कारण बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4,14,121.84 करोड़ रुपए घटकर 1,53,25,666 करोड़ रुपए पर आ गया। 

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि रुपए का अवमूल्‍यन बाजार के लिए सबसे बड़ी चिंता की बात है। इस बीच, विदेशी विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 72.73 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा व्‍यापार युद्ध के और अधिक गहरे होने की आशंका ने भी भारतीय बाजारों को कमजोर किया।

टाटा स्टील, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, हीरो मोटो कॉर्प तथा टाटा मोटर्स की अगुवाई में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 नुकसान में रहे। बीएसई में 1,841 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 874 में तेजी रही। वहीं 152 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। कुल 153 शेयर 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए।  

एसएंडपी बीएसई मिड कैप भी 1.36 प्रतिशत और स्‍माल कैप इंडेक्‍स 1.37 प्रतिशत टूट गया। सेक्‍टर की बात करें तो बीएसई कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स इंडेक्‍स में सबसे ज्‍यादा 2.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement