Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सैमसंग सहित कई दिग्‍गज कंपनियों के कारोबार समेटने से चीन को लगा गहरा धक्‍का, भारत का होगा फायदा

सैमसंग सहित कई दिग्‍गज कंपनियों के कारोबार समेटने से चीन को लगा गहरा धक्‍का, भारत का होगा फायदा

चीन को सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बड़ा झटका देते हुए अपना कारोबार वहां से समेट लिया है। सैमसंग के इस फैसले से भारत को फायदा होना तय है क्यों कि सैमसंग समेत कई विदेशी कंपनियां अब भारत की ओर अपना रुख कर रही हैं।

Written by: India TV Business Desk
Updated : October 04, 2019 16:02 IST
samsung india- India TV Paisa

samsung india

नई दिल्ली। विश्व में चीन मैन्यूफैक्चरिंग का सबसे बड़ा केंद्र है, जहां से कई देशों को इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई तरह के उत्पाद का निर्यात होता है। चीन को सैमसंग इलेक्‍ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बड़ा झटका देते हुए अपना कारोबार वहां से समेट लिया है। सैमसंग के इस फैसले से भारत को फायदा होना तय है क्यों कि सैमसंग समेत कई विदेशी कंपनियां अब भारत की ओर अपना रुख कर रही हैं। 

india and china

india and china

सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बीते बुधवार को चीन में अपनी आखिरी मोबाइल टेलीफोन प्रोडक्शन फैक्ट्री को बंद करने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि चीन में बढ़ती मजदूरी, आर्थिक मंदी, लेबर कॉस्ट ज्यादा होना और अमेरिका के साथ जारी ट्रेड वॉर की वजह से ज्यादातर विदेशी कंपनियों का चीन से मोहभंग हो रहा है। बताया जा रहा है कि अगर इसी तरह चीनी कंपनियों और ट्रेड वार की आशंका  बनी रही तो आने वाले दिनों में चीन की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लग सकता है। 

सैमसंग ने चीन में स्मार्टफोन का विनिर्माण पूरी तरह से बंद कर दिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार,कंपनी ने चीन में श्रम की बढ़ती लागत के मद्देनजर यह कदम उठाया है। कंपनी ने शुक्रवार को ईमेल के जरिये जारी एक बयान में कहा कि उसने चीन में स्थित अपने दूसरे कारखाने में भी स्मार्टफोन का विनिर्माण बंद कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल चीन के तिआनजिन में स्थित एक अन्य कारखाने को बंद किया था। कंपनी ने कहा कि उसने अपने कारखानों की दक्षता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। वैसे दक्षिण कोरिया के मीडिया ने कहा है कि सैमसंग ने चीन में मोबाइल फोन का विनिर्माण कार्य बंद किया है उसका एक कारण यह भी है कि वहां मजदूरी खर्च बढ़ गया है।

india and china

india and china 

इन कंपनियों ने भी प्लांट बंद करने का किया ऐलान

पिछले साल ही होईझाऊ में मोबाइल कारखाना बंद किया गया था। एक और कारखाने में प्रोडक्शन को घटा कर आधा कर दिया गया था। सैमसंग की तुलना में चीनी कंपनियों ने सस्ती दरों पर उत्पादन शुरू कर दिया था। सोनी कंपनी ने भी बीजिंग स्थित अपने स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट को बंद करने का ऐलान किया है, कंपनी सिर्फ थाइलैंड में मोबाइल बनाएगी। एप्पल के लिए भी चीन में कारोबार करना मुश्किल हो रहा है। लेकिन एप्पल की मैनुफैक्चरिंग यूनिट फिलहाल चीन में अपना प्रोडक्शन जारी रखेगी। गौरतलब है कि एप्पल भारत में अपनी मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने पर विचार कर रहा है।

samsung

samsung

सैमसंग का भारत में बड़ा निवेश

सैमसंग को भारत में कारोबार की बड़ी संभावनाएं दिख रही हैं। सैमसंग भारत में मैनुफैक्चरिंग यूनिट शिफ्ट कर सकती है। सैमसंग का एक बड़ा कारखाना पहले से ही दिल्ली से सटे नोएडा में चल रहा है। सैमसंग ने जून 2017 में 5,915 करोड़ रुपए का निवेश से नोएडा स्थित प्लांट की क्षमता को दोगुना करने का ऐलान किया था। 

भारत को होगा फायदा

बता दें कि चीन स्मार्ट फोन समेत मोबाइल सेगमेंट में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है। 2013 में इस बाजार में सैमसंग की हिस्सेदारी 13 प्रतिशत थी जो घटकर एक परसेंट रह गई है। चीन की दिग्गज हुआवेई टेक्नोलॉजीज और श्याओमी कॉर्प कंपनी के आगे विदेशी कंपनियां टिक नहीं पा रही हैं, हालांकि इसका फायदा भारत को हो सकता है। स्मार्टफोन मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों के अलावा ई-कॉमर्स कंपनियां भी चीन में अपना कारोबार समेटने का प्लान कर रही हैं। इस लिस्ट में अमेजन कंपनी का नाम सबसे आगे है। दरअसल पिछले दिनों खबर थी कि चीन में अपना कारोबार बंद करने का प्लान कर रही है और अब उसका फोकस भारत पर ज्यादा रहेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement