नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में उसे 8,118 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जो एक साल पहले की समान तिमाही से 0.2 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 8,105 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
टीसीएस ने नियामकीय जानकारी में बताया कि 2019-20 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका राजस्व 6.7 प्रतिशत बढ़कर 39,854 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 37,338 करोड़ रुपए था। स्थिर मुद्रा में कंपनी का राजस्व 6.8 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 25 प्रतिशत रहा।
कंपनी के बोर्ड ने तीसरी तिमाही के लिए अपने निवेशकों को प्रति शेयर 5 रुपए का अंतरिम डिविडेंड देने की घोषणा की है। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 25 जनवरी है और भुगतान की तारीख 31 जनवरी तय की गई है। कंपनी के सीईओ और एमडी राजेश गोपीनाथ ने कहा कि हमनें साल की पहली छमाही में सेक्टोरल ट्रेंड को देखा जो तीसरी तिमाही में भी जारी रहा। तिमाही के दौरान हमारी मजबूत ऑर्डर बुक इस बात को दर्शाती है कि विभिन्न प्रतिभागियों की कारोबारी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे पास इन्नोवेटिव टेक्नोलॉजी समाधान प्रदान करने की क्षमता है।