Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सुपर हिट साबित हो रही है जन धन योजना, बैंक खातों में कुल जमा 90,000 करोड़ रुपये के पार जाने को तैयार

सुपर हिट साबित हो रही है जन धन योजना, बैंक खातों में कुल जमा 90,000 करोड़ रुपये के पार जाने को तैयार

प्रधानमंत्री जन धन खातों में कुल जमा रकम जल्द ही 90,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार जा सकती है।

Written by: Bhasha
Published : February 10, 2019 12:47 IST
प्रधानमंत्री जन धन...- India TV Paisa
Photo:WWW.PMJDY.GOV.IN

प्रधानमंत्री जन धन खातों में कुल जमा रकम जल्द ही 90,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार जा सकती है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री जन धन खातों में कुल जमा रकम जल्द ही 90,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार जा सकती है। सरकार ने वित्तीय समावेश वाली इस योजना के तहत दुर्घटना बीमा कवर को दोगुना करके 2 लाख रुपये कर दिया, जिससे योजना और आकर्षक हो गई है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2017 से जन धन खातों में जमा की जा रही रकम में तेजी आई है।

जन धन बैंक खातों में 30 जनवरी 2019 तक कुल जमा राशि बढ़कर 89,257.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जमा में वृद्धि जारी है। 23 जनवरी को कुल जमा रकम 88,566.92 करोड़ रुपये थी। सभी परिवारों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ने के उद्देश्य से केंद्र ने 28 अगस्त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) शुरुआत की थी।

योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गए नए खातों के लिए दुर्घटना बीमा कवर को एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया गया। ओवरड्राफ्ट की सीमा को दोगुना करके 10,000 रुपये कर दिया गया है। बता दें कि नए आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 34.14 करोड़ खाते खोले गए हैं। 

इन खातों में औसत जमा रकम बढ़कर 2,615 रुपये हो गई, जो कि 25 मार्च 2015 को 1,065 रुपये पर थी। इन खातों में 53 प्रतिशत खाते महिलाओं के हैं, जिसमें से 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र से है। आंकड़ों के मुताबिक, 27.26 करोड़ खाताधारकों को दुर्घटना बीमा कवर के साथ रुपे डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement