Friday, May 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फॉक्‍सवैगन इंडिया ने रिकॉल की 3,500 से ज्‍यादा वेंटो कार

फॉक्‍सवैगन इंडिया ने रिकॉल की 3,500 से ज्‍यादा वेंटो कार

फॉक्‍सवैगन इंडिया 1.5 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल गियर बॉक्‍स वाली 3,877 वेंटो कार को रिकॉल करेगी और इसकी बिक्री पर भी तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

Abhishek Shrivastava Abhishek Shrivastava
Updated on: April 01, 2016 16:06 IST
फॉक्‍सवैगन इंडिया ने रिकॉल की 3,500 से ज्‍यादा वेंटो कार, बिक्री पर भी लगाई रोक- India TV Paisa
फॉक्‍सवैगन इंडिया ने रिकॉल की 3,500 से ज्‍यादा वेंटो कार, बिक्री पर भी लगाई रोक

नई दिल्‍ली। फॉक्‍सवैगन इंडिया 1.5 लीटर डीजल इंजन और मैनुअल गियर बॉक्‍स वाली 3,877 वेंटो कार को रिकॉल करेगी। एआरएआई के परीक्षण में इन कारों में तय सीमा से अधिक कार्बन मोनोऑक्‍साइड उत्‍सर्जन की पुष्टि होने के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने फॉक्‍सवैगन वेंटो 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ मैनुअल गियर बॉक्‍स वर्जन की बिक्री पर भी तत्‍काल प्रभाव से अस्‍थाई रोक लगा दी है।

तस्‍वीरों में देखिए ऑटोएक्‍सपो में लॉन्‍च हुई फॉक्‍सवैगन एमियो को

volkswagen ameo

ameo 1 IndiaTV Paisa

ameo-2 IndiaTV Paisa

ameo-3 IndiaTV Paisa

ameo-4 IndiaTV Paisa

फॉक्‍सवैगन इंडिया इस मुद्दे का परीक्षण कर रही है और इस समस्‍या के शीर्घ समाधान के लिए तकनीकी कदम उठाएगी। कंपनी ने कहा कि उसके तकनीकी कदमों को जब एआरएआई अपनी मंजूरी दे देगी तब फॉक्‍सवैगन इंडिया इसे अपनाते हुए संबंधित वाहनों का उत्‍पादन फि‍र से शुरू करेगी। कंपनी ने कहा है कि यह तकनीकी सुधार ग्राहकों के पास पहले से मौजूद वाहनों में भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी को लेकर फॉक्सवैगन के खिलाफ मुकदमा किया

कंपनी ने कहा है कि यह समस्‍या केवल वेंटो के 1.5 लीटर डीजल इंजन वाले मैनुअल गियरबॉक्‍स वर्जन में है और इसका वैश्विक एनओएक्‍स उत्‍सर्जन मामले से कोई संबंध नहीं है। यह मामला पूरी तरह से अलग है। फॉक्‍सवैगन के अन्‍य सभी डीजल मॉडल और वैरिएंट्स जिसमें वेंटो 1.5 टीडीआई ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और सभी डीजल पोलो कार नियमों के मुताबिक सही हैं और इनका उत्‍पादन और बिक्री भारत में जारी रहेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement