1. You Are At:
  2. Hindi News
  3. पैसा
  4. बिज़नेस
  5. उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया

उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक पद से इस्तीफा दिया

येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने कंपनी संचालन में आती गड़बड़ियों और अन्य मामलों पर गंभीर चिंताएं जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 10, 2020 17:27 IST
Yes Bank independent director Uttam Agarwal resigns- India TV Paisa

Yes Bank independent director Uttam Agarwal resigns

नई दिल्ली। येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक उत्तम प्रकाश अग्रवाल ने कंपनी संचालन में आती गड़बड़ियों और अन्य मामलों पर गंभीर चिंताएं जताते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बैंक के गैर-कार्यकारी अंशकालिक चेयरमैन ब्रह्म दत्त को भेजे इस्तीफे में कहा, ‘‘मैं येस बैंक के स्वतंत्र निदेशक, ऑडिट समिति के चेयरमैन तथा निदेशक मंडल की सभी अन्य समितियों की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं।’’ उन्होंने पत्र में कहा कि कंपनी संचालन स्तर का स्तर गिरते जाने, अनुपालन में अक्षम रहने, प्रबंधन के तौर-तरीके और सीईओ एवं एमडी रवणीत गिल, संचालन एवं नियंत्रण के वरिष्ठ समूह अध्यक्ष राजीव उबेओई और निदेशक मंडल के सदस्य एवं वैधानिक प्रमुख संजय नांबियार द्वारा कंपनी मामलों को देखने के तौर-तरीकों को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।

Latest Business News