Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Aadhaar के जरिए जालसाज धड़ाधड़ खाली कर रहे बैंक अकाउंट, इस तरह करें अपना बचाव

Aadhaar के जरिए जालसाज धड़ाधड़ खाली कर रहे बैंक अकाउंट, इस तरह करें अपना बचाव

Aadhaar के जरिए नए तरह का फ्रॉड के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें जालसाज बायोमेट्रिक डाटा का इस्तेमाल कर फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं। इससे बचने के लिए बायोमेट्रिक को लॉक रखें।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: November 01, 2023 21:02 IST
Aadhaar Fraud- India TV Paisa
Photo:FILE Aadhaar Fraud

आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम (AePS) को टारगेट कर जालसाज बिना ओटीपी और एसएमएस के लोगों का बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस नए तरह के स्कैम के कई मामले हाल ही में रिपोर्ट किए गए हैं। इस वजह से सरकारी एजेंसियों और बैंकों की ओर से  लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। 

इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस नए तरह के फ्रॉड को लेकर बेंगलुरू पोलिस कमिश्नर की ओर से वार्निंग इश्यू की गई है। इससे बचने के लिए आधार बायोमेट्रिक को सुरक्षित रखने को कहा है। 

कैसे हो रहा फ्रॉड?

आधार पेमेंट सिस्टम के जरिए फ्रॉड करने के लिए जालसाज पीड़ित व्यक्ति के बायोमेट्रिक का इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिए अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं। 

आधार बायोमेट्रिक लॉक करें

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की ओर से इसे लेकर ग्राहकों से एमएमएस के जरिए कहा गया है कि सभी ग्राहकों को एमआधार या यूएडीएआई पोर्टल के जरिए अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक करना चाहिए, जिससे कि कोई भी गलत तरीके से उनके अकाउंट को एक्सेस न कर पाए।

कैसे आधार बायोमेट्रिक लॉक करें? 

आप आसानी से यूआईडीएआई पोर्टल के जरिए अपने बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं।

  • इसके लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • अब 'My Aadhaar' टैब में जाकर 'Aadhaar Services' सिलेक्ट करें। 
  • इसके बाद 'Aadhaar Lock/Unlock' पर क्लिक करें। 
  • आधार नंबर दर्ज करें। 
  • कैप्चा भरकर 'Send OTP' पर क्लिक करें। 
  • पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें।
  • अब आपका आधार बायोमेट्रिक लॉक हो चुका है। ऐसी आप इसे अनलॉक भी कर सकते हैं। 

mAadhaar App से बायोमेट्रिक कैसे लॉक करें?

  • इसके लिए सबसे पहले mAadhaar App को ओपन करें। 
  • इस पर आधार नंबर दर्ज करें।
  • अब मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज कर, चार अंक का पिन सेट करें। 
  • इसके बाद आधार प्रोफाइल पर जाए। 
  • ऊपर दिए गए तीन डोट्स पर क्लिक करें। 
  • यहां लॉक बायोमेट्रिक सिलेक्ट करें। 
  • चार अंक का पिन दर्ज करने पर आपका बायोमेट्रिक लॉक हो जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement