Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. बहुत नजदीक आधार-PAN जोड़ने की डेडलाइन, अब देर न करें, SMS भेजकर ऐसे तुरंत लिंक करें

आधार-PAN जोड़ने की डेडलाइन बहुत नजदीक, अब देर न करें, SMS भेजकर ऐसे तुरंत लिंक करें

आधार-PAN जोड़ने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है। उसके बाद आपको 10,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही आपका पैन निष्क्रिय भी हो सकता है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : March 13, 2022 15:09 IST
Pan-aadhar link - India TV Paisa
Photo:FILE

Pan-aadhar link 

Highlights

  • आधार-PAN जोड़ने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है
  • पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करने की पहली समय सीमा 5 अगस्त 2017 थी
  • लिंक करने के लिए आगे समयसीमा बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है

नई दिल्ली। आयकर विभाग ने कोरोना को देखते हुए आधार-पैन  जोड़ने की तारीख को कई बार आगे खिसकाया है। हालांकि, अब आगे तारीख बढ़ने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में अगर अभी तक आपने आधार को पैन से लिंक नहीं किया तो अब देर मत कीजिए। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा आधार-PAN जोड़ने की डेडलाइन 31 मार्च, 2022 है। यानी उसके बाद आपको 10,000 रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही आपका पैन निष्क्रिय भी हो सकता है। 

इस तरह एसएमएस भेज कर लिंक करें 

आप अपने आधार को पैन से जोड़ने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से UIDPAN <12 डिजिट का आधार नंबर> <10 डिजिट का परमानेंट अकाउंट नंबर> लिखकर 567678 या 56161 पर एसएमएस करें। आपका आधार और पैन को लिंक कर दिया जाएगा। अगर, पहले से ही आपका आधार और पैन लिंक होगा तो आपको यह जारकारी भी मिल जाएगी कि आपका आधार पहले से ही पैन के साथ लिंक है। यानी आप एसएमएस भेजकर यह पता कर सकते हैं कि आधार और पैन लिंक है या नहीं। 

आयकर विभाग की वेबसाइट से भी लिंक करना संभव 

आयकर विभाग की वेबसाइट को खोलें और ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं। इसके बाद अपना यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्म तिथि का उपयोग करके पोर्टल में लॉग इन करें। अगर, पहले से पंजीकृत नहीं है तो आप अपने पैन कार्ड का उपयोग करके आसानी से पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पंजीकृत हो जाने के बाद मेन्यू बार पर, 'Profile Settings' पर क्लिक करें और 'Link Aadhaar' चुनें। इस लिंक पर क्लिक करते ही आपका आधार और पैन लिंक हो जाएगा। इसके बाद आपको सूचित किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement