Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Group लेगा ACC लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स में 26% की हिस्सेदारी, पेश किया 31,000 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर

Adani Group लाया ACC और Ambuja सीमेंट्स में 26% की हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर, ये है 6 साल में सीमेंट सेक्टर की 6 बड़ी Deals

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का स्वामित्व स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह के पास था। अडाणी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Aug 26, 2022 13:48 IST, Updated : Aug 26, 2022 13:48 IST
Gautam Adani - India TV Paisa
Photo:FILE Gautam Adani

Highlights

  • अडाणी समूह अंबुजा और एसीसी में 26-26% हिस्सेदारी के अधिग्रहण की तैयारी में
  • अडाणी समूह 31,000 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर लेकर आया है
  • अडाणी समूह ने मई में की होल्सिम से 10.5 अरब डॉलर की डील

देश के एक बड़े मीडिया समूह की हिस्सेदारी को लेकर चर्चा में आए अडाणी समूह ने सीमेंट क्षेत्र की दो दिग्गज कंपनियों में हिस्सेदारी के लिए कंपनी के शेयर धारकों को ओपन ऑफर दिया है। अडाणी समूह अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी में 26-26 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण की तैयारी में है। इसके लिए अडाणी समूह 31,000 करोड़ रुपये के ओपन ऑफर लेकर आया है। 

10.5 अरब डॉलर की डील

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी का स्वामित्व स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह के पास था।  अडाणी समूह ने मई में होल्सिम के भारतीय कारोबार का 10.5 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस ओपन ऑफर की पेशकश को पिछले हफ्ते मंजूरी दी थी। अगर इस पेशकश को पूरा अभिदान मिल जाता है तो यह 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की हो सकती है। 

आज से शुरू हुआ ओपन ऑफर 

अडाणी समूह से जुड़ी इकाई मॉरीशस स्थित एंडेवर ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट की तरफ से रखी जाने वाली खुली पेशकश के लिए अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अलग-अलग नियामक जानकारी में अपने पेशकश पत्र दिए थे। खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू हुई है और इसका समापन 9 सितंबर को होगा। 

हाल में हुई सीमेंट सेक्टर की बड़ी डील

साल बिकने वाली कंपनी खरीदार कंपनी क्षमता (मीट्रिक टन प्रति वर्ष)
2016  जेपी सीमेंट  अल्ट्राटेक सीमेंट  21.2
2016   रिलायंस सीमेंट  बिरला कॉर्प  5.6
2016  लाफार्ज सीमेंट  निरमा/नुवोेको   11
2018  सेंचुरी सीमेंट  अल्ट्राटेक सीमेंट  14.6
2018  बिनानी सीमेंट  अल्ट्राटेक सीमेंट  6.3
2020 इमामी सीमेंट  निरमा/नुवोको  8.3

ये है ऑफर में शेयरों की कीमत 

समूह ने एंडेवर ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट के जरिए मई में अंबुजा सीमेंट्स के लिए 385 रुपये प्रति शेयर और एसीसी लिमिटेड के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की थी। अंबुजा सीमेंट्स के लिए समूह ने 51.63 करोड़ इक्विटी शेयर या विस्तारित शेयर पूंजी की 26 फीसदी हिस्सेदारी के 19,879.57 करोड़ रुपये में अधिग्रहण के लिए सार्वजनिक शेयर धारकों को खुली पेशकश दी है। वहीं एसीसी लिमिटेड के लिए 4.89 करोड़ शेयर या 26 फीसदी हिस्सेदारी के 11,259.97 करोड़ रुपये में अधिग्रहण की खुली पेशकश दी गई है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement