Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Akasa Air वित्तीय रूप से मजबूत, राकेश झुनझुनवाला के असमय निधन से कंपनी पर फर्क नहीं

Akasa Air वित्तीय रूप से मजबूत, राकेश झुनझुनवाला के असमय निधन से कंपनी पर फर्क नहीं

Akasa Air: एयरलाइन को अबतक 72 विमानों में से तीन मिल गये हैं। दुबे ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक दो सप्ताह में एक-एक विमान जोड़कर अपने बेड़े का विस्तार करेंगे।’’

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 17, 2022 17:48 IST, Updated : Aug 17, 2022 17:48 IST
Akasa Air- India TV Paisa
Photo:FILE Akasa Air

Akasa Air आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे ने बुधवार को कहा कि नई एयरलाइन कंपनी अगले 18 महीनों में विमानों के आर्डर देने को लेकर वित्तीय रूप से पर्याप्त मजबूत है। कंपनी का दूसरा आर्डर पहले से कहीं बड़ा होगा। राकेश झुनझुनवाला और उनके परिवार की कंपनी में करीब 45 प्रतिशत हिस्सेदारी है। झुनझुनवाला का रविवार सुबह निधन हो गया था। एयरलाइन ने 72 मैक्स विमान खरीदने के लिये पिछले साल 26 नवंबर को बोइंग के साथ समझौता किया था। दुबे ने बयान में कहा, ‘‘झुनझुनवाला को धन्यवाद। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे, आकाश एयर अगले पांच साल में 72 विमानों को शामिल करने के लिए वित्तीय रूप से पर्याप्त पूंजीकृत एयरलाइन है।’’

एयरलाइन को अबतक तीन विमान मिले

एयरलाइन को अबतक 72 विमानों में से तीन मिल गये हैं। दुबे ने कहा, ‘‘हम प्रत्येक दो सप्ताह में एक-एक विमान जोड़कर अपने बेड़े का विस्तार करेंगे।’’ उन्होंने झुनझुनवाला के निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘आकाश में उन लोगों के लिये जो उन्हें जानते हैं और जिनके जीवन को उन्होंने छुआ है, यह एक गहरी व्यक्तिगत क्षति है।’’ दुबे ने कहा, ‘‘एयरलाइन का विकास सुरक्षित है। वास्तव में, हमारी वित्तीय स्थिति इतनी मजबूत है कि हम अगले 18 महीनों में विमान ऑर्डर देने की स्थिति में हैं। यह ऑर्डर पहले की तुलना में काफी बड़ा होगा।’’ एयरलाइन ने सात अगस्त को अपनी उड़ान सेवा शुरू की। पहली उड़ान मुंबई-अहमदाबाद मार्ग पर संचालित हुई। उद्घाटन उड़ान में झुनझुनवाला भी मौजूद थे।

मूल्यों का सम्मान करेगी आकाश एयर

आकाश एयर अपने दिवंगत अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और आस्थाओं का सम्मान करेगी और एक ‘बेहतर एयरलाइन’ के संचालन का प्रयास करेगी। विमानन कंपनी के प्रमुख विनय दुबे ने यह बात कही। आकाश एयर का एक हफ्ते पहले यानी सात अगस्त को परिचालन शुरू हो गया है। आकाश एयर के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दुबे ने कहा कि आज सुबह राकेश झुनझुनवाला के असामयिक निधन से हमें गहरा दुख हुआ है। उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया कि अरबपति निवेशक विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए टीम में शुरुआत से विश्वास रखते थे। दुबे ने बयान में कहा कि झुनझुनवाला में अजेय भावना थी। आकाश एयर एक बेहतरीन एयरलाइन चलाने का प्रयास करके झुनझुनवाला की विरासत, मूल्यों और हम में विश्वास का सम्मान करेगी। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने कहा कि झुनझुनवाला एक प्रेरणादायी शख्सियत थे और उनकी कमी हमेशा खलेगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement