Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की कमाई में उछाल, भारत में आईफोन की रिकॉर्ड बिक्री से Apple मालामाल

एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की कमाई में उछाल, भारत में आईफोन की रिकॉर्ड बिक्री से Apple मालामाल

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 2023 में तीसरी तिमाही में 14 अरब डॉलर यानी प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए। कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 14 अरब डॉलर या प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Feb 02, 2024 14:20 IST, Updated : Feb 02, 2024 14:28 IST
एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम - India TV Paisa
Photo:FILE एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम

एप्पल, फेसबुक और इंस्टाग्राम की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है। दरसअल, आईफोन निर्माता एप्पल का राजस्व आईफोन की मजबूत बिक्री से अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में दोहरे अंक में बढ़ा। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) टिम कुक ने कहा, ‘राजस्व के मामले में भारत में वृद्धि हुई। दिसंबर तिमाही में मजबूत दोहरे अंक में वृद्धि हुई और रिकॉर्ड राजस्व दर्ज किया।’ एप्पल का त्रैमासिक राजस्व सालाना आधार पर दो प्रतिशत की वृद्धि के साथ 119.6 अरब अमेरिकी डॉलर रहा। आलोच्य तिमाही में आईफोन से कंपनी का राजस्व करीब छह प्रतिशत बढ़कर 69.7 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। अक्टूबर-दिसंबर 2022 में यह 65.77 अरब डॉलर था। 

फेसबुक और इंस्टाग्राम की भी जबरदस्त आय

फेसबुक और इंस्टाग्राम ने 2023 में तीसरी तिमाही में 14 अरब डॉलर यानी प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए। कैलिफोर्निया स्थित फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 14 अरब डॉलर या प्रति शेयर 5.33 डॉलर कमाए। यह एक साल पहले के 4.65 अरब डॉलर या 1.76 डॉलर प्रति शेयर से अधिक है। राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 40.11 अरब डॉलर हो गया। यह एक साल पहले 32.17 अरब डॉलर था। मेटा प्लैटफ़ॉर्म्स इंक ने एक बयान में कहा, ‘यह हमारी कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष था। हमने अपने परिचालन अनुशासन को बढ़ाया, अपनी उत्पाद प्राथमिकताओं में मजबूती से लागू किया और हमारी सेवाओं पर भरोसा करने वाले व्यवसायों के लिए विज्ञापन प्रदर्शन में सुधार किया।’ 

इन देशों से भी एप्पल की कमाई 

कुक ने कहा कि कंपनी ने मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपीन, पोलैंड और तुर्किये, इंडोनेशिया, सऊदी अरब आदि सहित अन्य उभरते बाजारों में सर्वकालिक उच्च राजस्व दर्ज किया। दिसंबर 2023 तिमाही में आईपैड की बिक्री करीब 25 प्रतिशत घटकर करीब सात अरब अमेरिकी डॉलर हो गई। तिमाही में एप्पल के वेयरएबल, घरेलू तथा सहायक उपकरण खंड की बिक्री भी सालाना आधार पर करीब 11 प्रतिशत घटकर 11.95 अरब अमेरिकी डॉलर रह गई। मैक पीसी की बिक्री 7.7 अरब अमेरिकी डॉलर पर लगभग स्थिर रही। कंपनी को 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष वार्षिक राजस्व 2.8 प्रतिशत घटकर 383.28 अरब रहा था। वित्त वर्ष 2022 में यह 394.32 अरब अमेरिकी डॉलर था। 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement