Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good News: कारोबारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, सामान आयात करने में लगने वाला वक्त हुआ कम

Good News: कारोबारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, सामान आयात करने में लगने वाला वक्त हुआ कम

इसमें बंदरगाहों, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, एयर कार्गो परिसर और एकीकृत चेक पोस्ट पर आयातित उत्पाद को दी जानी सीमा-शु्ल्क मंजूरी में लगने वाले समय का अध्ययन किया गया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : April 12, 2022 9:22 IST
Import Export- India TV Paisa
Photo:FILE

Import Export

नयी दिल्ली। एयर कार्गो परिसरों में आयात की सीमा-शुल्क मंजूरी में लगने वाला समय 16 प्रतिशत और बंदरगाहों पर लगने वाला समय 12 फीसदी तक कम हो गया है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की सोमवार को जारी एक अध्ययन रिपोर्ट में यह दावा किया गया। 

इसमें बंदरगाहों, अंतर्देशीय कंटेनर डिपो, एयर कार्गो परिसर और एकीकृत चेक पोस्ट पर आयातित उत्पाद को दी जानी सीमा-शु्ल्क मंजूरी में लगने वाले समय का अध्ययन किया गया है। 

‘द नेशनल टाइम रिलीज स्टडी 2022’ में यह पाया गया कि वर्ष 2022 में औसत आयात मंजूरी समय एयर कार्गो परिसरों पर 16 फीसदी तक घट गया जबकि बंदरगाहों एवं कंटेनर डिपो पर इसमें 12 फीसदी तक की गिरावट आई है। 

वहीं चेक पोस्ट पर लगने वाले समय में भी एक साल पहले की तुलना में दो फीसदी की गिरावट देखी गई है। सीबीआईसी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘जनवरी, 2022 के पहले सप्ताह में दाखिल आयात के बिल और निर्यात खेप के दस्तावेजों के आधार पर यह अध्ययन रिपोर्ट तैयार की गई है।’’ 

इस अध्ययन से यह भी पता चलता है कि भूमि सीमा पर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट पर निर्यात को हरी झंडी देने में लगने वाले औसत समय में भी 79 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement