Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? जानें आपके शहर में रहेगी छुट्टी या खुलेंगे ब्रांच

जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को बैंक बंद रहेंगे या नहीं? जानें आपके शहर में रहेगी छुट्टी या खुलेंगे ब्रांच

अधिकांश बैंकों द्वारा दी जाने वाली डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Aug 24, 2024 9:52 IST, Updated : Aug 24, 2024 9:52 IST
Bank Holiday - India TV Paisa
Photo:FILE बैंक छुट्टी

जन्माष्टमी, जिसे कृष्ण जन्माष्टमी, गोकुलाष्टमी या कृष्णाष्टमी के नाम से भी जाना जाता है, भगवान कृष्ण के भक्तों द्वारा मनाया जाने वाला एक हिंदू त्योहार है। जन्माष्टमी श्रावण और भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होती है। सोमवार यानी 26 अगस्त को इस बार कृष्ण जन्माष्टमी है। 24 अगस्त और 25 अगस्त को शनिवार और रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में क्या इस बार बैंक सोमवार को बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि इस बार जन्माष्टमी पर किस-किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे। 

देश के कुछ राज्यों में बंद रहेंगे बैंक 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार, 26 अगस्त को देश के कुछ हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे। अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद (आंध्र प्रदेश और तेलंगाना), जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। यह ध्यान रखना चाहिए कि देश भर में अलग-अलग राज्यों के हिसाब से बैंक की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं। इसलिए, ग्राहकों को अपनी नजदीकी बैंक शाखा से छुट्टियों की सूची जांच लेनी चाहिए।

इन राज्यों में लॉन्ग वीकेंड छुट्टी 

गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़ राज्य, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद हैं। वहीं, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, नई दिल्ली और गोवा में लॉन्ग वीकेंड  छुट्टी नहीं होगी।

डिजिटल बैंकिंग चलता रहेगा 

अधिकांश बैंकों द्वारा दी जाने वाली डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं, जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, एसएमएस बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग। अधिकांश वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से हो सकती हैं। इसलिए, बैंक ग्राहकों को इन सेवाओं का लाभ उठाना सुनिश्चित करना चाहिए।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement