Tuesday, April 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Bharti Hexacom IPO के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, क्या आपको लगानी चाहिए बोली? यहां जानें

Bharti Hexacom IPO के सब्सक्रिप्शन का आखिरी दिन, क्या आपको लगानी चाहिए बोली? यहां जानें

Bharti Hexacom IPO Review: भारती हेक्साकॉम आईपीओ के सब्सक्रिप्शन का आज आखिरी दिन है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये का है।

Abhinav Shalya Written By: Abhinav Shalya
Updated on: April 05, 2024 10:30 IST
Airtel- India TV Paisa
Photo:FILE Airtel

Bharti Hexacom IPO: एयरटेल की सहयोगी कंपनी भारती हेक्साकॉम के आईपीओ के सब्सक्रिब्शन का शुक्रवार (05 अप्रैल) को आखिरी दिन है। ऐसे में कई निवेशकों के बीच में ये सवाल उठ रहा है कि क्या इस आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं। इसके सब्सक्रिप्शन को लेकर कई ब्रोकर्स की ओर से अलग-अलग राय दी गई है। आइए जानते हैं। 

Bharti Hexacom IPO को लोकर ब्रोकर्स की राय

मास्टर कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड का मनना है कि कंपनी देश की तेजी से बढ़ती हुई टेलीकॉम कंपनियों में शामिल है। कंपनी नॉर्थ ईस्ट और राजस्थान टेलीकॉम सर्किल का कार्यभार संभालती है। कंपनी के पास नॉर्थ ईस्ट सर्किल में 64 लाख और राजस्थान में 2.3 करोड़ उपभोक्ता है। कंपनी लगातार अपने नेटवर्क को बढ़ा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को 2जी से 4जी और 5जी में शिफ्ट करके रिवेन्यू में भी इजाफा कर रही है। इसके अलावा कंपनी ग्राहक सुविधा को भी बेहतर कर रही है और इसके लिए डेटा साइंस का भी काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। मुनाफा बढ़ाने और लागत को कम करने को लेकर भी कार्य हो रहा है। ऐसे में जो निवेशक इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं वि मध्यम से लेकर लंबी अवधि के नजरिए से निवेश कर सकते हैं। 

वहीं, मारवाडी फाइनेंसियल सर्विसेज का मानना है कि कंपनी एक स्थापित मजबूत ब्रांड के तहत कारोबार करती है। ऐसे नेटवर्क ऐसे इलाकों में मौजूद हैं जहां ग्रोथ की काफी अच्छी संभावनाएं हैं। क्षेत्र की अन्य कंपनियों के मुकाबले इसका वैल्यूएशन भी ठीक है। इस वजह से हम इसे सब्सक्राइब की रेटिंग दी है। 

भारती हेक्साकॉम आईपी की मुख्य बातें 

  • इस आईपीओ का इश्यू साइज 4,275 करोड़ रुपये का है। ये पूरा इश्यू ओएफएस है। इसमें 7.5 करोड़ शेयर बेचे जा रहे हैं। 
  • इसका प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये का है। इस आईपीओ का लॉट साइट 26 शेयरों का है। 
  • भारती एयरटेल इस कंपनी की प्रमोटर हैं और उसके पास करीब 70 प्रतिशत शेयर हैं। 
  • भारती हेक्सकॉम की स्थापना 1995 में हुई थी। कंपनी फिक्स्ड लाइन टेलीफोन और ब्रॉडबैंड सेवाएं राजस्थान और लॉर्थ-ईस्ट टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध कराती है। 
  • इसकी लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर होगी। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement