Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ChatGPT ने बढ़ाई मुश्किल, ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म चेग ने छंटनी का किया ऐलान

ChatGPT ने बढ़ाई मुश्किल, ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म चेग ने छंटनी का किया ऐलान

कंपनी के सीईओ डेन रोसेन्सविग ने माना था कि ओपनएआई का ChatGPT उनके बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र होमवर्क के लिए उनकी तरफ रूख कर रहे हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 14, 2023 22:21 IST, Updated : Jun 14, 2023 22:21 IST
Chatgpt- India TV Paisa
Photo:AP चैटजीपीटी

अमेरिका स्थित ऑनलाइन लर्निग प्लेटफॉर्म चेग ने अगले कुछ हफ्तों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 4 प्रतिशत की कटौती का खुलासा किया है। ये जानकारी चेग के सीईओ के कर्मचारियों की छंटनी को स्वीकार करने के बाद सामने आई है। कंपनी के सीईओ डेन रोसेन्सविग ने माना था कि ओपनएआई का ChatGPT उनके बिजनेस को नुकसान पहुंचा रहा है। क्योंकि बड़ी संख्या में छात्र होमवर्क के लिए उनकी तरफ रूख कर रहे हैं। इससे चेग के विकास पर नकारात्मक असर पड़ रहा है।

इतने कर्मचारियों को निकालेगी कंपनी 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 80 कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इससे कंपनी को अपनी एआई रणनीति लागू करने के साथ ही छात्रों और निवेशकों के लिए दीर्घकालिक स्थायी मूल्य बनाने में मदद मिलेगी। एक रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक कंपनी को उम्मीद है कि इसमें लगभग 5 से 6 मिलियन डॉलर का शुल्क लगेगा। जिसमें मुख्य रूप से विच्छेद भुगतान, कर्मचारी लाभ और संबंधित लागतों के लिए नकद व्यय शामिल हैं।

बिजनेस मॉडल को चैटजीपीटी से खतरा 

चेग का कहना है कि उनके बिजनेस मॉडल के लिए चैटजीपीटी एक खतरा है। चेग सब्सक्रिप्शन मॉडल पर काम करता है। एक तरफ चेग के नुकसान की बात स्वीकार करने के बाद उसके शेयरों में पिछले दिनों गिरावट हुई थी। दूसरी तरफ कंपनी ने छात्रों को बनाए रखने के लिए ओपनएआई के सहयोग से अपना एआई चैटबॉट लॉन्च किया है।

जेनरेटिव टेक्स्ट फीचर लांच किए

माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले ओपनएआई ने फंक्शन कॉलिंग नामक क्षमता के साथ अपने टेक्स्ट-जनरेटिंग एआई मॉडल जीपीटी-3.5-टर्बो और जीपीटी-4 के नए संस्करण जारी किए हैं। ओपनएआई ने मंगलवार को एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, डेवलपर्स अब जीपीटी-4-0613 और जीपीटी-3.5-टर्बो-0613 के लिए फंक्शन को डिस्क्राइब कर सकते हैं, और मॉडल खुद ही जेएसओएन ऑब्जेक्ट के आउटपुट का चयन करता है। यह जीपीटी की क्षमताओं को बाहरी उपकरणों और एपीआई के साथ अधिक मजबूती से जोड़ने का एक नया तरीका है। फंक्शन कॉलिंग क्षमता के साथ डेवलपर चैटबॉट बना सकते हैं जो बाहरी टूल (जैसे चैटजीपीटी प्लगइन्स) की मदद से प्रश्नों का उत्तर देते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement