Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. कोविड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर होगा ओमिक्रॉन के इलाज का खर्च? जानिए क्या कहता है नियम

कोविड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर होगा ओमिक्रॉन के इलाज का खर्च? जानिए क्या कहता है नियम

इरडा ने कहा कि कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ओमीक्रोन से होने वाले संक्रमण के इलाज को भी कवर करेंगी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : January 04, 2022 13:15 IST
कोविड हेल्थ...- India TV Paisa
Photo:AP

कोविड हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में कवर होगा ओमीक्रोन के इलाज का खर्च? जानिए क्या कहता है नियम

Highlights

  • कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के विभिन्न देशों के साथ भारत में भी कोहराम मचा रहा है
  • कोविड-19 को कवर करने वाली पॉलिसी ओमीक्रोन से होने वाले संक्रमण के इलाज को भी कवर करेंगी
  • वे सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां जो कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करती हैं ओमीक्रोन कवर करेंगी

नयी दिल्ली। कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन दुनिया के विभिन्न देशों के साथ भारत में भी कोहराम मचा रहा है। देश में ओमिक्रॉन से प्रभावित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। लेकिन क्या कोरोना के इलाज के लिए ली गई पॉलिसी में ओमिक्रॉन का इलाज शामिल होगा या नहीं? इसी प्रश्न के साथ लोगों को महंगे इलाज की चिंता सता रही है।

लोगों के इसी असमंजस को दूर करते हुए बीमा क्षेत्र के नियामक इरडा ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करने वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ओमीक्रोन से होने वाले संक्रमण के इलाज को भी कवर करेंगी। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र की सभी कंपनियों की तरफ से जारी वे सभी स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियां जो कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्चों को कवर करती हैं, वे कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमित हुए लोगों के इलाज का खर्च भी कवर करेंगी।’’ 

बीमा नियामक ने देश में तेजी से बढ़ रहे ओमीक्रोन मामलों को देखते हुए सामान्य एवं स्वास्थ्य बीमा कंपनियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि वे अपने सभी नेटवर्क प्रदाताओं और अस्पतालों के साथ सामंजस्य की एक असरदार व्यवस्था बनाएं। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में पॉलिसीधारक के लिए कैशलेस (नकदीरहित) भुगतान सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है। 

इरडा ने अप्रैल, 2020 में भी कोविड की पहली लहर के दौरान अस्पतालों में इलाज का खर्च उठाने वाली सभी बीमा कंपनियों को कोविड-19 के इलाज से जुड़े खर्च उठाने को कहा था। पिछले कुछ दिनों से न सिर्फ देशभर में कोविड-19 संक्रमण के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं बल्कि इनमें ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। एक महीने में ही ओमीक्रोन संक्रमण के 1,700 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। 

महाराष्ट्र 510 मामलों के साथ सबसे आगे है जबकि दिल्ली (351), केरल (156), गुजरात (136), तमिलनाडु (121) और राजस्थान (120) में भी इसका संक्रमण बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ ही कुल सक्रिय मामले बढ़कर 1.45 लाख से अधिक हो गए हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement