Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Elon Musk के बेटे का नाम है X Æ A-12, बीवी Grimes ने बताया इसका मतलब

Elon Musk के बेटे का नाम है X Æ A-12, बीवी Grimes ने बताया इसका मतलब

एलन मस्क और ग्रिम्स ने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है। बेटे के साथ साथ उनकी बेटी का नाम भी काफी अजीब है। आइए जानते हैं कि उनके नाम का क्या मतलब है। साथ ही एलन के 5 अन्य बच्चों के नाम भी काफी अजीब हैं।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 09, 2022 18:02 IST, Updated : Dec 09, 2022 18:02 IST
Elon Musk- India TV Paisa
Photo:FILE Elon Musk

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) इन दिनों ट्विटर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एलन मस्क ने जब से ट्विटर को टेकओवर किया है तब से बदलाव को लेकर बातें चल रही है। ट्विटर पर नए फीचर्स आने वाले हैं जिनमें ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन, डाउनवोट और लॉन्ग पोस्ट शामिल है, लेकिन आज हम ट्विटर या एलन मस्क के काम से रिलेटेड चर्चा नहीं करेंगे। बल्कि एलन मस्क के बेटे के नाम पर बात करेंगे।

एलन मस्क और सिंगर ग्रिम्स के बेटे का नाम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। जब एलन मस्क और ग्रिम्स के बेटे का जन्म हुआ तब ग्रिम्स ने ट्विटर पर अपने बेटे का नाम बताया और नाम का मतलब बताया। आइए जानते हैं उनका नाम क्या है उनके नाम का क्या मतलब है।

एलन मस्क के बेटे का नाम है X और उनके घर में इस व्यक्ति का नाम Y है-

एलन मस्क और ग्रिम्स के बेटे का नाम है- X Æ A-12।

सिंगर ने उनके नाम का मतलब एक्सप्लेन किया है। X का मतलब है- द अननोन वेरिएबल, Æ- Ai(लव और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) A-12 का मतलब है- फेवरेट एयरक्राफ्ट। सिंपल लैंग्वेज में बताएं तो इसका ये मतलब है कि नो विपन, नो डिफेंस बस स्पीड। जो बेटल में अच्छा है लेकिन अहिंसक है। वहीं एलन मस्क ने भी ट्विटर पर अपने बेटे के नाम का मतलब लिखते हुए कहा कि उनके नाम का मतलब हैप्पी, हेल्दी और क्यूट है।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने केवल एक बच्चे नाम ही ऐसा नहीं रखा है। उनकी बेटी का नाम Exa Dark Sideræl है। ये नाम जितना अलग है उसका उच्चारण भी उतना कठिन है। इसलिए उन्होंने इसका निक नेम Y रखा है। एलन मस्क की बेटी के नाम का मतलब है ब्रह्मांड का सही समय जो धरती से अलग है। वहीं Exa Dark का मतलब है सुपर कंप्यूटिंग टर्म exaFlops और डार्क मतलब अज्ञात।

बेटे और बेटी के अलावा उनके 5 बच्चे और हैं-

एलन मस्क के सभी बच्चों का नाम इतना ही अलग है। एलन मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से उन्हें 5 बच्चे हुए हैं जिनका नाम- Xavier Musk, Griffin Musk, Kai Musk, Saxon Musk और Damian Musk. इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की जिनसे उन्हें एक बेटी और एक बेटा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement