Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. देश में बढ़े नौकरियों के मौके, ESIC योजना से जुलाई में जुड़े 15.72 लाख नये अंशधारक

देश में बढ़े नौकरियों के मौके, ESIC योजना से जुलाई में जुड़े 15.72 लाख नये अंशधारक

ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख अंशधारक शामिल हुए थे।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Sep 23, 2022 18:47 IST, Updated : Sep 23, 2022 18:47 IST
Jobs- India TV Paisa
Photo:FILE Jobs

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुलाई, 2022 में लगभग 15.72 लाख नये अंशधारक जुड़े। आधिकारिक आंकड़ों में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। ‘भारत में पे-रोल रिपोर्टिंग- रोजगार परिदृश्य -जुलाई-2022’ शीर्षक से राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की योजना से वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 1.49 करोड़ अंशधारक जुड़े।

यह आंकड़ा 2020-21 में 1.15 करोड़, 2019-20 में 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ था। ईएसआईसी की योजनाओं में सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 तक लगभग 83.35 लाख अंशधारक शामिल हुए थे। रिपोर्ट में कहा गया कि सितंबर, 2017 से जुलाई, 2022 तक ईएसआईसी की योजना से कुल 7.08 करोड़ अंशधारक जुड़े।

एनएसओ की रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में शामिल होने वाले नये सदस्यों के आंकड़ों पर आधारित हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, जुलाई 2022 में ईपीएफओ की सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ने वाले अंशधारकों की संख्या 18.23 लाख थी।

इसके मुताबिक, सितंबर, 2017 से जुलाई, 2022 तक लगभग 5.7 करोड़ (सकल) नये अंशधारक कर्मचारी भविष्य निधि योजना में शामिल हुए। रिपोर्ट में कहा गया है कि अंशधारकों की संख्या विभिन्न स्रोतों से मिलने की वजह से इनमें दोहराव की संभावना रहती है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement