Sunday, May 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भारत-यूरोपीय व्यापार परिषद की पहली बैठक आज, इन अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगी चर्चा

भारत-यूरोपीय व्यापार परिषद की पहली बैठक आज, इन अहम क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगी चर्चा

यूरोपीय संघ की अगुवाई उसके कार्यकारी उपाध्यक्ष डोंब्रोव्स्की और वेस्टेगर करेंगे। बयान में कहा गया कि इस दौरान तीन कार्य समूह दोनों पक्षों के बीच भविष्य के सहयोग के लिए रिपोर्ट पेश करेंगे।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: May 16, 2023 8:15 IST
विदेश मंत्री एस जयशंकर- India TV Paisa
Photo:PTI विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत-यूरोपीय व्यापार संघ और प्रौद्योगिकी परिषद (टीटीसी) की पहली मंत्रिस्तरीय बैठक 16 मई यानी आज ब्रसेल्स में होगी। वाणिज्य मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इस बैठक में रणनीतिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल संपर्क, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार और निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। बयान के मुताबिक वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर बैठक में शामिल होंगे। 

भविष्य के सहयोग पर रिपोर्ट पेश होगा

यूरोपीय संघ की अगुवाई उसके कार्यकारी उपाध्यक्ष डोंब्रोव्स्की और वेस्टेगर करेंगे। बयान में कहा गया कि इस दौरान तीन कार्य समूह दोनों पक्षों के बीच भविष्य के सहयोग के लिए रिपोर्ट पेश करेंगे। पहला कार्य समूह सामरिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल शासन और डिजिटल संपर्क से संबंधित है। दूसरा कार्य समूह हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों तथा एक अन्य कार्य समूह व्यापार, निवेश और लचीली मूल्य श्रृंखलाओं से संबंधित है। 

प्रौद्योगिकियों के आदान प्रदान बनाने की तैयारी 

पहला कार्य समूह सामरिक प्रौद्योगिकियों, डिजिटल शासन और डिजिटल संपर्क से संबंधित है। दूसरा कार्य समूह हरित और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों तथा एक अन्य कार्य समूह व्यापार, निवेश और लचीली मूल्य श्रृंखलाओं से संबंधित है। हाल में शुरू किये गए टीटीसी के माध्यम से कृत्रिम बुद्धिमता, क्वांटम कम्प्यूटिंग, सेमीकंडक्टर और साइबर सुरक्षा सहित महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों के आदान प्रदान को सुगम बनाने की उम्मीद है। भारत के साथ टीटीसी, यूरोपीय संघ (ईयू) की दूसरी ऐसी प्रौद्योगिकी गठजोड़ है। ईयू ने ऐसा पहला गठजोड़ जून 2021 में अमेरिका के साथ किया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement