अगर आप भी शादी विवाह के लिए सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए, क्योंकि सोना एक बार फिर से 55000 रुपये के स्तर को पार करने की ओर बढ़ रहा है। सोने और चांदी की कीमत में आज एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार विदेशी बाजार में सोने की बढ़ती कीमतों के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 231 रुपये बढ़कर 54,652 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। चांदी की कीमत भी 784 रुपये की तेजी के साथ 68,255 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 54,421 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। बता दें कि पिछले हफ्ते सोने की कीमत ने 55000 रुपये का स्तर पार कर लिया था। लेकिन कीमतों में आई गिरावट के बीच एक बार फिर कीमतें 54000 की रेंज में आ गई थीं ।
विदेशी बाजारों में भी बढ़ी कीमतें
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार में सोने की कीमतों में तेजी रही। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने में 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,795 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार हो रहा था।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,795.8 डॉलर प्रति औंस पर था। जबकि चांदी तेजी के साथ 23.30 डॉलर प्रति औंस पर रही।
हाजिर मांग से सोना वायदा कीमतों में तेजी
कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 80 रुपये बढ़कर 54,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 80 रुपये यानी 0.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 54,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 14,944 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,803.10 डॉलर प्रति औंस हो गया।