Gold Price Today: किसी भी देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) को उस देश में सोने के भाव से तौला जाता है। निवेशक सोने (Gold) को सबसे भरोसेमंद निवेश मानते हैं। भारत में आज सोने के भाव में तेजी देखी जा रही है। आज नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 52,140 रुपये है, जिसमें 160 रुपये की तेजी आई है। वहीं भारत में 1 किलो चांदी का भाव 55,400 पर बना हुआ है।
कल सोने के भाव में जबरदस्त उछाल
वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने का भाव 270 रुपये चमक कर 51,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। गुड रिटर्न्स के मुताबिक, इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 51,710 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसके साथ ही चांदी भी 400 रुपये उछलकर 55,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव मजबूती के साथ 1,763 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी 19.35 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
जुलाई महीनें में आभूषण निर्यात में आई गिरावट
देश का रत्न एवं आभूषण निर्यात जुलाई में एक साल पहले के समान महीने की तुलना में मामूली घटकर 24,913.99 करोड़ रुपये रह गया। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक साल पहले समान महीने में रत्न एवं आभूषण निर्यात 25,157.64 करोड़ रुपये रहा था। जीजेईपीसी के चेयरमैन कोलिन शाह ने कहा, ‘‘जुलाई और अगस्त रत्न एवं आभूषण निर्यात के लिए ठंडे रहते हैं। हालांकि, सादे सोने के आभूषणों के निर्यात में उछाल से कुल निर्यात में मामूली कमी दर्ज हुई है।’’
जीजेईपीसी के आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह अप्रैल-जुलाई के दौरान कुल रत्न एवं आभूषण निर्यात 10.99 प्रतिशत बढ़कर 1,03,931.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 93,640.44 करोड़ रुपये था। सादे सोने के आभूषणों का कुल निर्यात जुलाई में 24.22 प्रतिशत बढ़कर 2,591.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 2,086.41 करोड़ रुपये था। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में तराशे और पॉलिश हीरों का निर्यात 7.56 प्रतिशत घटकर 15,387.93 करोड़ रुपये रह गया। यह जुलाई, 2021 में 16,646.69 करोड़ रुपये था।