Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, जानिए दिल्ली, पटना, लखनऊ में 22 कैरेट सोने की कीमतें

Gold Rate Today: सोना हुआ सस्ता, जानिए दिल्ली, पटना, लखनऊ में 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें

24 कैरेट सोने की कीमत में भी गिरावट आई है। 24 कैरेट सोने की कीमत कल के 50,890 रुपये के मुकाबले 51,100 रुपये थी।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Jun 30, 2022 16:29 IST, Updated : Jun 30, 2022 16:29 IST
Gold Rate Today- India TV Paisa
Photo:FILE

Gold Rate Today

Gold Rate Today: आप यदि सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आज आपके लिए अच्छी खबर आई है। गुरुवार को ज्वैलरी बनाने में प्रयोग आने वाले 22 कैरेट सोने की कीमतों में 100 रुपये की और गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को दिल्ली के सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,650 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। जबकि बुधवार को सोना 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुुआ था। 

इसके साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत भी 110 रुपये की गिरावट के साथ कारोबार कर रही थी। 24 कैरेट सोने की कीमत कल के 50,890 रुपये के मुकाबले 51,100 रुपये थी। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने की कीमतों में गिरावट आई है। यहां दाम 1,818 डॉलर प्रति औंस पर हैं।  

22 कैरेट गोल्ड के दाम (30 जून 2022 के दाम) 

 

  • दिल्ली : 46,650 रुपये
  • चेन्नई : 46,830 रुपये
  • मुंबई : 46,650 रुपये
  • कोलकाता : 46,650 रुपये
  • बेंगलुरु : 46,670 रुपये
  • हैदराबाद : 46,650 रुपये
  • केरल : 46,650 रुपये
  • अहमदाबाद : 46,680 रुपये
  • जयपुर : 46,800 रुपये
  • लखनऊ : 46,800 रुपये
  • पटना : 47,700 रुपये
  • चंडीगढ़ : 46,800 रुपये
  • भुवनेश्वर : 46,650 रुपये

वायदे में भी सोना चांदी में नरमी 

वायदा कारोबार में भी सोना चांदी की कीमतों ने राहत दी है। एमसीएक्स एनएसई पर सोना वायदा 0.00% लगभग सपाट, 0.01 प्रतिशत या 3 रुपये की गिरावट के साथ 50,726 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा 0.17 फीसदी या 104 रुपये की गिरावट के साथ 59,687 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी।

बुधवार को आई थी 176 रुपये की गिरावट 

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने का भाव 176 रुपये की गिरावट के साथ 50,649 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 50,825 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 443 रुपये की गिरावट के साथ 59,725 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबार में 60,168 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement