Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मथुरा साड़ी उद्योग के आए अच्छे दिन, इस कारण कारोबारियों के चेहरे खिले

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से मथुरा साड़ी उद्योग के आए अच्छे दिन, इस कारण कारोबारियों के चेहरे खिले

मथुरा के औद्योगिक क्षेत्र ‘ए’ में साड़ी छपाई का कारोबार करने वाले उद्यमी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर साड़ी कारखानों में साड़ियों की रंगाई-छपाई का काम बंद कर दिन-रात श्रीराम ध्वज व पटकों की रंगाई-छपाई का काम किया जा रहा है।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published on: January 14, 2024 20:01 IST
राम मंदिर- India TV Paisa
Photo:AP राम मंदिर

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले तीर्थनगरी मथुरा के साड़ी कारोबारियों को बड़ी संख्या में सूती कपड़े पर श्रीराम छाप के पटके और ध्वज बनाने के ठेके मिल रहे हैं। इससे कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। ‘नेशनल चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज’ की मथुरा इकाई के चेयरमैन रहे राजेश बजाज ने कहा कि जिले में इस समय तकरीबन चार दर्जन साड़ी कारखाने हैं। उनमें विभिन्न आकार के राम ध्वज बनाए जा रहे हैं। सभी पर 18 जनवरी तक ठेका पूरा करने का दबाव है।

दिन-रात काम किया जा रहा 

मथुरा के औद्योगिक क्षेत्र ‘ए’ में साड़ी छपाई का कारोबार करने वाले उद्यमी अंकित अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों अधिकतर साड़ी कारखानों में साड़ियों की रंगाई-छपाई का काम बंद कर दिन-रात श्रीराम ध्वज व पटकों की रंगाई-छपाई का काम किया जा रहा है। बजाज ने बताया कि अयोध्या के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों से भी ध्वजों व पटकों के ठेके मिल रहे हैं। अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में शिरकत करेंगे। 

अलीगढ़ का पीतल बाजार चमका 

अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से अलीगढ़ का पीतल बाजार चमक गया है। अलीगढ़ में पीतल मूर्ति का कारोबार एकदम से उछल गया है। यहां के कारोबारी राम मंदिर की तरह पीतल आकर्षक डिजाइन के मॉडल तैयार कर रहे हैं, जिनका इन दिनों खूब आर्डर मिल रहे हैं। कारोबारियों के अनुसार, देश के अलग-अलग प्रांतों से और विदेशों से भी हमारी इंडस्ट्री को राम मंदिर के प्रारूपों का आर्डर मिलने लगा है। राम मंदिर के साथ-साथ अब राम जी के भी ऑर्डर आने लगे है। पहले राम दरबार का आर्डर आता था। इसी तरह सहारनपुर की फैक्ट्री से लकड़ी का डिजाइन राम मंदिर मॉडल की खूब मांग है। राम मंदिर का मॉडल लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement