Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Adani Group के लिए अच्छी खबर, अदाणी पोर्ट्स के नाम जुड़ी यह बड़ी उपलब्धि

Adani Group के लिए अच्छी खबर, अदाणी पोर्ट्स के नाम जुड़ी यह बड़ी उपलब्धि

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 2011 में केवल दो बंदरगाहों (मुंद्रा और दाहेज) के संचालन से शुरू होकर भारत के समुद्र तट पर फैले 14 बंदरगाहों के पोर्टफोलियो में बदल गया है।

Reported By : Nirnay Kapoor Edited By : Alok Kumar Updated : April 30, 2024 20:36 IST
Adani Ports - India TV Paisa
Photo:FILE अदाणी पोर्ट्स

अदाणी ग्रुप को एक और अच्छी खबर मिली है। दरअसल, अदाणी ग्रुप के लिए सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनियों में से एक अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) को केयर रेटिंग्स ने एएए रेटिंग में अपग्रेड किया है। यह भारत में क्रेडिट-रेटिंग एजेंसियों द्वारा किसी को दी गई उच्चतम संभावित रेटिंग है। यह साख के सबसे मजबूत स्तर और निवेशकों को चुकाने की क्षमता का संकेत देती है। यह उपलब्धि भारत के प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए भी बड़ा महत्व रखती है। प्राइवेट सेक्टर में APSEZ यह रेटिंग प्राप्त करने वाली अभी अकेली कंपनी है। 

APSEZ 2011 में केवल दो बंदरगाहों (मुंद्रा और दाहेज) के संचालन से शुरू होकर भारत के समुद्र तट पर फैले 14 बंदरगाहों के पोर्टफोलियो में बदल गया है। बेहतर पहुंच, रणनीतिक बंदरगाह, परिचालन क्षमताएं और एसईजेड और लॉजिस्टिक्स सहित एकीकृत सेवा पेशकशों की एक विस्तृत श्रृंखला ने कंपनी की उल्लेखनीय वृद्धि में योगदान दिया है।

इन कंपनियों को भी मिली एएए रेटिंग

विशेष रूप से, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन की डब्ल्यूटीजीएल (वेस्ट ट्रांसमिशन गुजरात लिमिटेड) और अलीपुरद्वार को भी इंडिया रेटिंग्स ने एएए रेटिंग दी है। हालांकि, कंपनी स्तर पर एपीएसईजेड पहले स्थान पर है। एपीएसईजेड के मजबूत बिजनेस मॉडल, मुनाफा के साथ परिचालन में मजबूत वृद्धि और उच्च लिक्विडिटी के चतले रेटिंग अपग्रेड किया गया है। 27 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, एपीएसईजेड के बंदरगाह भारत के व्यापार और आर्थिक विकास की कहानी के प्रमुख प्रवेश द्वार हैं।

कंपनी की कर्ज चुकाने की क्षमता मजबूत हुई 

केयर रिपोर्ट में कहा गया है कि रेटिंग्स को संचालन के पैमाने में अच्छी वृद्धि, स्थिर PBILDT (ब्याज, लीज, मूल्यह्रास और कराधान से पहले लाभ) मार्जिन, बंदरगाह क्षेत्र में एपीएसईज़ेड की प्रदर्शन क्षमताओं और मजबूत तरलता से ताकत मिलती है। Net External Debt/PBILDT (ब्याज, पट्टे, मूल्यह्रास और कर से पहले लाभ) द्वारा चिह्नित APSEZ का लेवरेज 31 मार्च, 2021 तक 3.62 गुना से बढ़कर 31 मार्च, 2023 तक 3.14 गुना हो गया।इसके बाद, 650 मिलियन डॉलर बॉन्ड (जुलाई 2024 में देय) की बायबैक के साथ, एपीएसईजेड ने दिसंबर 2023 तक लगभग 325 मिलियन डॉलर का पुनर्भुगतान किया। इसके चलते 31 दिसंबर, 2023 तक Net External Debt/PBILDT 2.41 गुना हो गया।

इनपुट: आईएएनएस

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement