Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Good News! अब अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना होगा साकार, वीजा एप्लीकेशन प्रोसेस को आसान करने के लिए बना ये प्लान

Good News! अब अमेरिका में पढ़ाई करने का सपना होगा साकार, वीजा एप्लीकेशन प्रोसेस को आसान करने के लिए बना ये प्लान

Studying in America: भारत के आईटी पेशेवरों के बीच एच-1बी वीजा की सबसे अधिक मांग रहती है। हालांकि धीरे-धीरे स्टूडेंट्स वीजा की मांग भी बढ़ रही है। अब एक अच्छी खबर आई है।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : May 01, 2023 19:36 IST, Updated : May 01, 2023 19:36 IST
Visa Application Process- India TV Paisa
Photo:PTI Visa Application Process

Visa Application Process: संयुक्त राज्य अमेरिका Fall Session के लिए छात्र वीजा आवेदनों को प्रोसेस करने के लिए तैयार हो रहा है। इसने आगे घोषणा की कि वीजा नियुक्तियों का पहला बैच मई के मध्य से उपलब्ध होगा। मई के मध्य में भारत में अमेरिकी मिशन आगामी छात्र वीज़ा सीज़न के लिए नियुक्तियों का पहला बैच खोलेगा। अतिरिक्त नियुक्तियां सीजन में बाद में जारी की जाएंगी। मुंबई में अमेरिकी Consulate General माइक हैंकी ने कहा कि अमेरिका का लक्ष्य इस गर्मी में भारतीय छात्रों के लिए वीजा अप्वाइंटमेंट्स की नियुक्तियों में 30 प्रतिशत की वृद्धि करना है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों ने पिछले साल भारत में छात्रों के लगभग 1.25 लाख वीजा आवेदनों पर कार्रवाई की है।

इन-पर्सन इंटरव्यू के लिए विस्तार

अमेरिकी सरकार ने हाल ही में 31 दिसंबर 2023 तक इन-पर्सन इंटरव्यू के लिए वीज़ा छूट योजना का विस्तार किया है। इसे कुछ छात्रों, प्रोफेसरों, शोध सहयोगियों, विशेषज्ञों और अन्य लोगों तक बढ़ाया गया है। छूट कार्यक्रम के तहत कांउंसलर अधिकारी कुछ पहली बार वीज़ा साक्षात्कार की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगे और एफ, एम, और शैक्षणिक जे आवेदकों को रिन्यू करेंगे, जिन्हें पहले किसी भी प्रकार का वीज़ा मिला था, और जिन्हें कभी भी वीज़ा देने से मना नहीं किया गया था।

एच-1बी वीजा की सबसे अधिक मांग

भारत के आईटी पेशेवरों के बीच एच-1बी वीजा की सबसे अधिक मांग रहती है। एच-1बी वीजा, एक गैर-अप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को ऐसे विशेष व्यवसायों में विदेशी कर्मचारियों को नियोजित करने की अनुमति देता है, जिन्हें तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस वीजा पर निर्भर करती हैं। गृह सुरक्षा पर आधारित एक संसदीय समिति की सुनवाई के दौरान श्री थानेदार ने मायोरकास से कहा, ‘‘हमें अप्रवासन के लिए कानूनी रास्ते का विस्तार करना चाहिए, जिसमें एच-1बी वीजा की सीमा को बढ़ाना भी शामिल है।’’

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement