Saturday, May 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का GMP हुआ जीरो, पैसा लगाने वाले निवेश रहे सतर्क

ग्रे मार्केट में इस आईपीओ का GMP हुआ जीरो, पैसा लगाने वाले निवेश रहे सतर्क

Juniper Hotels IPO GMP: जूनिपर होटल आईपीओ जीएमपी से नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। इसका ग्रे मार्केट में जीएमपी लगातार कम होता जा रहा है।

Abhinav Shalya Edited By: Abhinav Shalya
Updated on: February 26, 2024 10:52 IST
IPO- India TV Paisa
Photo:FILE IPO

Juniper Hotels IPO GMP: पिछले हफ्ते शुक्रवार को बंद हुए जुनिपर होटल के आईपीओ के निवेशकों की ओर से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिलने के बावजूद भी इसके जीएमपी में गिरावट देखने को मिली है। आईपीओ के जीएमपी पर निगाह रखने वाली वेबसाइट इन्वेस्टरगेनडॉटकॉम के मुताबिक फिलहाल सोमवार की सुबह इसका जीएमपी शून्य चल रहा है। बता दें, जीएमपी सूचकांक मात्र होता है। इसमें कभी भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है। 

जुनिपर होटल आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 

जुनिपर होटल आईपीओ को निवेशकों से 2.18 गुना का सब्सक्रिप्शन मिला था। इसमें से क्यूआईपी के लिए रिजर्व हिस्से को 3.11 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की ओर से आईपीओ के रिजर्व हिस्से को 0.89 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से को 1.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। आईपीओ में कुल 2.75 करोड़ शेयर ऑफर किए गए थे। इसमें से 1.5 करोड़ शेयर क्यूआईपी, 75 लाख शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 50 लाख शेयर रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व रखे गए थे। 

जूनिपर होटल आईपीओ की डिटेल्स 

जूनिपर होटल आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए 21 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक खुला था। इस पब्लिक इश्यू का साइज 1800 करोड़ रुपये का था। ये पूरा फ्रैश इश्यू है। इसका प्राइस बैंड 342 रुपये से लेकर 360 रुपये निर्धारित किया गया था। वहीं, इसका लॉट साइज 40 शेयरों का तय किया गया। 

जूनिपर होटल की लिस्टिंग 

आईपीओ बंद होने के बाद इसका अलॉटमेंट 26 फरवरी को होगा। जिन्हें शेयर अलॉट नहीं होंगे, उनका रिफंड 27 फरवरी तक आ जाएगा। शेयर की लिस्टिंग एनएसई और बीएसई पर 28 फरवरी को होगी। 

जूनिपर होटल का कारोबार

जूनिपर होटल, भारत में हयात और सराफ होटल्स के साथ मिलकर लग्जरी होटल चेन चलाता है। कंपनी  कंपनी मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, लखनऊ, रायपुर और हम्पी आदि में होटल ऑपरेट करती है। कंपनी द्वारा रेड हियरिंग पॉरपेक्ट्स (RHP) में दी गई जानकारी के मुताबिक, जूनिपर होटल के पास 7 होटल्स और सर्विस अपार्टेमेंट करती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement