Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Aadhaar के इस फीचर का करेंगे इस्तेमाल तो बैंक में पैसा रहेगा सेफ, नहीं हो सकेगा फ्रॉड

Aadhaar के इस फीचर का करेंगे इस्तेमाल तो बैंक में पैसा रहेगा सेफ, नहीं हो सकेगा फ्रॉड

Aadhaar Lock एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप अपने बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं। इससे आपका गोपनीय डेटा सेफ रहेगा। आधार को आसानी से ऑनलाइन लॉक किया जा सकता है।

Edited By: Abhinav Shalya
Published : Oct 18, 2023 18:45 IST, Updated : Oct 18, 2023 18:54 IST
Aadhaar Lock - India TV Paisa
Photo:फाइल जानिए आधार को कैसे करें लॉक

आधार कार्ड का इस्तेमाल लगभग देश के हर नागरिक की ओर से पहचान पत्र के रूप में किया जाता है। इसके जरिए आप आसानी से किसी भी सरकारी सेवा का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, सिम खरीदने से लेकर टिकट बुकिंग में इसका इस्तेमाल होता है। इस कारण सरकार की कोशिश है कि आधार को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित बनाया जाए। इसके लिए आधार को जारी करने वाली सरकारी एजेंसी UIDAI ने आधार लॉक नाम का खास फीचर दिया है, जिसकी मदद से आप अपने बायोमेट्रिक को भी लॉक कर सकते हैं। 

बायोमेट्रिक किसी भी व्यक्ति से आधार बनाते समय लिए जाते हैं। इसमें फेस, उंगलियों के निशान और आखों को शामिल किया जाता है। वैसे तो आधार का डेटा पूरी तरह से सुरक्षित होता है, लेकिन आप आधार लॉक के जरिए इसकी सुरक्षा को और अधिक बढ़ा सकते हैं। 

आधार लॉक करने के क्या हैं फायदे 

आधार लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपका आधार किसी गलत व्यक्ति या जालसाज के हाथ में चला जाता है वह इसका गलत इस्तेमाल कर पाएगा। ऐसे में अगर आप काफी ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो आधार के बायोमेट्रिक तो लॉक करना एक अच्छा फैसला हो सकता है और अपने डेटा को और अधिक सुरक्षित बना सकते हैं। इससे आधार से जुड़े आपके बैंक अकाउंट आदि की भी जानकारी दूसरे लोगों के पास नहीं जाएगी।

आधार को कैसे करें लॉक 

  • इसके लिए आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • फिर 'My Aadhaar' सेक्शन में जाकर आधार सर्विसेज पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद लॉक और अनलॉक बायोमेट्रिक पर क्लिक करें। 
  • फिर आधार नंबर और कैप्चा भर ओटीपी जनरेट पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। 
  • फिर Enable Locking Feature पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद आपका आधार लॉक हो जाएगा। 
  • इसी तरह आप अपने आधार को अनलॉक भी कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement