Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. पहली तिमाही में GDP Growth Rate 6% रहने का अनुमान, 18 महीनों में सबसे कम, जानिए वजह

पहली तिमाही में GDP Growth Rate 6% रहने का अनुमान, 18 महीनों में सबसे कम, जानिए वजह

India Q1FY25 GDP Growth Rate : अप्रैल से जून 2024 में भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट 6 फीसदी रहने का अनुमान है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह अनुमान लगाया है। यह ग्रोथ रेट 6 तिमाहियों में सबसे कम है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Aug 22, 2024 16:31 IST, Updated : Aug 22, 2024 16:31 IST
भारत की अर्थव्यवस्था- India TV Paisa
Photo:REUTERS भारत की अर्थव्यवस्था

सरकारी पूंजीगत व्यय में कमी तथा शहरी उपभोक्ता मांग में नरमी से भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अप्रैल-जून तिमाही में छह प्रतिशत रहने का अनुमान है। यह पिछली छह तिमाहियों में सबसे कम है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने गुरुवार को यह बात कही। इक्रा को समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दर के 6.8 प्रतिशत पर रहने उम्मीद है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में दर्ज 8.2 प्रतिशत से कम है। घरेलू रेटिंग एजेंसी ने बयान में कहा, ‘‘इक्रा ने सरकारी पूंजीगत व्यय में कमी तथा शहरी उपभोक्ता मांग में गिरावट के बीच वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में जीडीपी के छह प्रतिशत पर आने का अनुमान लगाया है, जो पिछली छह तिमाही में सबसे कम होगा।"

कमजोर पूंजीगत व्यय से आई नरमी

इक्रा ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में जीडीपी दर 7.8 प्रतिशत थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) अप्रैल-जून तिमाही की वृद्धि का आधिकारिक आंकड़ा 30 अगस्त को जारी करेगा। वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में वृद्धि दर 8.2 प्रतिशत थी। इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में संसदीय चुनाव तथा केंद्र व राज्य दोनों स्तरों पर सरकार के कमजोर पूंजीगत व्यय से कुछ क्षेत्रों में अस्थायी नरमी देखी गई।

ग्रामीण मांग में नहीं हो पाया व्यापक सुधार

उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के उपभोक्ता विश्वास सर्वेक्षण के अनुसार, शहरी उपभोक्ता विश्वास में आश्चर्यजनक गिरावट दर्ज की गई है। वहीं पिछले वर्ष के प्रतिकूल मानसून के प्रभाव तथा 2024 के मानसून की असमान शुरुआत के कारण ग्रामीण मांग में व्यापक सुधार नहीं हो पाया। इक्रा ने समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए जीडीपी तथा जीवीए (सकल मूल्य वर्धित) वृद्धि दर क्रमशः 6.8 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement