Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Indigo Cabin Smoke: इंडिगो के जहाज में धुआं नहीं तो क्या था? Raipur- Indore Flight में गड़बड़ी को लेकर आई ये सफाई

Indigo Cabin Smoke: इंडिगो के जहाज में धुआं नहीं तो क्या था? Raipur- Indore Flight में गड़बड़ी को लेकर आई ये सफाई

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा था कि इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपने गंतव्य पर उतरने के बाद विमान में धुआं देखा था।

Written By: Indiatv Paisa Desk
Published : Jul 07, 2022 17:37 IST, Updated : Jul 07, 2022 17:37 IST
Indigo- India TV Paisa
Photo:FILE Indigo

Highlights

  • मंगलवार को रायपुर से इंदौर जा रहे एयरलाइन के विमान के अंदर धुआं नहीं था
  • नमी के कारण हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) प्रणाली की वजह से यह “धुंध बनी”
  • हाल के दिनों में इंडिगो के विमानों में उड़ान के दौरान इंजन के बंद होने की कोई घटना नहीं

बीते कुछ दिनों से देश में निजी विमान सेवाओं में बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आ रही है। इस बीच इंडिगो के विमान में धुंए की खबर ने सभी को चिंता में डाल दिया था। अब विमानन कंपनी इंडिगो ने इस बारे में अपनी ओर से सफाई दी है। 

विमानन कंपनी इंडिगो ने बृहस्पतिवार को कहा कि मंगलवार को रायपुर से इंदौर जा रहे एयरलाइन के विमान के अंदर धुआं नहीं था बल्कि नमी के कारण हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (एचवीएसी) प्रणाली की वजह से यह “धुंध बनी” थी। 

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने एक दिन पहले कहा था कि इंडिगो की रायपुर-इंदौर उड़ान के कर्मचारियों ने मंगलवार को अपने गंतव्य पर उतरने के बाद विमान में धुआं देखा था। इसमें कहा गया है, ‘‘रायपुर से इंदौर जाने वाली उड़ान संख्या 6ई-905 के ‘केबिन में धुआं’ होने की गलत खबरें आई हैं। 

विमान में धुआं नहीं था। यह विमान में नमी होने के कारण बनी धुंध थी।’’ इसके अलावा एयरलाइन ने कहा कि हाल के दिनों में इंडिगो के विमानों में उड़ान के दौरान इंजन के बंद होने की कोई घटना नहीं हुई है।

अमीरात फ्लाइट की खतरनाक लापरवाही

दुबई से ब्रिस्बेन के लिए उड़ान भरने वाली अमीरात की फ्लाइट की कुछ ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसे देख कर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल दुबई से ब्रिस्बेन लगभग 14 घंटों की उड़ान भर के जब फ्लाइट ने लैंड किया और यात्रि विमान से नीचे उतरे तो उन्होंने देखा कि जिस प्लेन से उन्होंने इतनी लंबी यात्री की है उसमें एक बड़ा सा छेद बना हुआ है। यह छेद प्लेन के पिछले हिस्से में बना हुआ था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement