Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. महंगाई की मार: अब टमाटर हुआ 'लाल', इस शहर में कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार ​

महंगाई की मार: अब टमाटर हुआ 'लाल', इस शहर में कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम के पार ​

कर्नाटक के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में चक्रवात से टमाटर की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसके कारण कीमतें आसमान छू रही हैं।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Published : May 18, 2022 8:39 IST
Tomato- India TV Paisa
Photo:FILE

Tomato

महंगाई की मार:कर्नाटक, खासकर बेंगलुरू में टमाटर की कीमतें 80 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों में भारी गिरावट के विरोध में किसानों को सब्जी को सड़क पर फेंकते हुए देखा जा चुका है। हालांकि, अब टमाटर की उगाने वाले किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है, जबकि इस महंगाई से मध्यम और गरीब वर्ग की चिंता बढ़ गई है। बेंगलुरु की सब्जी की कई दुकानों और मॉल में कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम को पार कर गई हैं।

चक्रवात से टमाटर की फसलों को बहुत नुकसान

कर्नाटक के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में चक्रवात से टमाटर की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। इसके कारण कीमतें आसमान छू रही हैं। चक्रवात के साथ ही आंधी और बारिश ने भी फसल को नुकसान पहुंचाया है। विशेषज्ञों के अनुसार, राज्य के कोलार जिले में अन्य जिलों की तुलना में ज्यादा मात्रा में टमाटर की पैदावार होती है। वर्तमान में, राज्य में टमाटर की फसल 16,328 हेक्टेयर में उगाई गई। जून और अगस्त के महीनों में फसल की अच्छी पैदावार होती है। राज्य में हर साल 9.50 लाख मीट्रिक टन टमाटर का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा, "कोलार बाजार में पिछले साल 15 किलो टमाटर 15 रुपये में बिक रहा था। अब यह 80 रुपये और 100 रुपये हो गया है। शिवमोग्गा, कारवार, हुबली, धारवाड़ में थोक भाव 50 रुपये से 70 रुपये के बीच है।

दिल्ली-एनसीआर समेत दूसरे शहरों में भी उछाल 

गर्मी बढ़ने के साथ देशभर में टमाटर के दाम में तेजी से उछाल आ रहा है। दिल्ली ओर उसके सटे नोएडा में टमाटर 50 से 60 रुपये किलो मिल रहा है। देश के अन्य शहरों में भी टमाटर के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कारोबारियों का कहना है कि माल की आपूर्ति नहीं होने से कीमत बढ़ी है। आगे इसमें और तेजी की आशंका है क्योंकि मंडियो में माल कम आ रहे हैं। हाल के दिनों में लोगों की परेशानी नींबू ने बढ़ाने का काम किया था। अब टमाटर से आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement