Monday, April 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. IOB FD rates: यह सरकारी बैंक दे रहा फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज, जान लीजिए इसके बारे में

IOB FD rates: यह सरकारी बैंक दे रहा फिक्स्ड डिपॉजिट पर बेहतर ब्याज, जान लीजिए इसके बारे में

आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में बढ़ोतरी नहीं होने के बाद IOB FD rates में बदलाव देखने को मिले हैं। 7 दिन से 3 महीने की एफडी पर ब्याज की दरें कम की गई है। 3 महीने से अधिक की एफडी पर ब्याज की दरें बढ़ाई गई है। IOB FD में निवेश कर 8% की ब्याज दर से रिटर्न ले सकते हैं।

India TV Paisa Desk Edited By: India TV Paisa Desk
Published on: April 12, 2023 18:47 IST
know all about IOB FD rates- India TV Paisa
Photo:CANVA बेहतर रिटर्न के लिए जानें आईओबी एफडी रेट्स

IOB FD rates: रेपो रेट में बढ़ोतरी को लेकर कई लोग आशंकाएं जता रहे थे। आरबीआई के तरफ से इसे नहीं बढ़ाने के बाद से ही EMI देने वाले लोग निश्चिंत हो गए हैं। वहीं दूसरी तरफ इंडियन ओवरसीज बैंक की तरफ से ब्याज की दरों में कटौती के अलावा बढ़ोतरी भी की गई है। 3 महीने से ज्यादा के लिए अगर आप फिक्स डिपाजिट करते हैं तो IOB FD rates 8% तक है। इसके अलावा 444 दिनों के लिए एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की गई है। बेहतर ब्याज दर के लिए जानें IOB FD rates के बारे में।

3 महीने से 1 साल के लिए IOB FD rates

इंडियन ओवरसीज बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट में आप 7 दिनों के लिए भी निवेश कर सकते हैं। IOB FD rates की बात करें तो 3 महीने से कम अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज की दरें कम की गई है। 7-29 दिन के लिए 4%, 30-45 दिनों के लिए 4.25%, 46-60 दिनों के लिए 4.25%, 61-90 दिनों के लिए 4.25% की दर से ब्याज ले सकेंगे। इसके अलावा अगर आप अधिक ब्याज लेना चाहते हैं तो IOB FD rates 91-179 दिनों के लिए 4.5, 180-269 दिनों के लिए 4.95%, 270 दिनों के लिए 5.35% और 1-2 साल की एफडी पर 6.50% ब्याज ले सकते हैं।

444 दिन की स्पेशल एफडी IOB FD rates

IOB FD rates में बढ़ोतरी होने के साथ ही एक नई फिक्स्ड डिपॉजिट की भी शुरुआत की गई है। ये 444 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट है। इसमें निवेश करने के बाद लगभग 7.25 पर्सेंट की ब्याज दर से बेहतर रिटर्न ले सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिक के लिए IOB FD rates 8% तक है। इनमें पुरुष और महिलाएं भी शामिल हैं। अगर आपके परिवार में भी कोई वरिष्ठ नागरिक हैं तो उनके नाम पर 444 दिनों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट कर बेहतर रिटर्न लेने का अवसर है।

IOB FD rates के अलावा सेविंग अकाउंट पर भी उठाएं लाभ

अगर आप किसी भी रकम को फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश नहीं करना चाहते हैं तो आपके लिए सेविंग अकाउंट एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। IOB FD rates के अलावा आईओबी सेविंग अकाउंट में पैसे रखकर आप लगभग 2.90% की दर से ब्याज का लाभ उठा सकते हैं। सेविंग अकाउंट में 2500000 रुपये से 1 करोड़ की रकम पर 2.75% ब्याज दर है। इससे अधिक रकम होने पर आप 2.90% की दर से ब्याज का लाभ उठा सकेंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement