Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. LPG Gas Cylinder Price : बजट से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, LPG की कीमतों में भारी कटौती

LPG Gas Cylinder Price : बजट से पहले मिली बड़ी खुशखबरी, LPG की कीमतों में भारी कटौती

आपको बता दें कि पिछले महीने यानी कॉमर्शियल गैस की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की गई थी। 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था।

Edited By: India TV Paisa Desk
Published : Feb 01, 2022 10:08 IST, Updated : Jan 15, 2024 13:33 IST
LPG Gas Cylinder Price- India TV Paisa
Photo:PTI

LPG Gas Cylinder Price

बजट 2022 से ठीक पहले एक बड़ी राहत की खबर आई है। देश की प्रमुख तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस की कीमतों में कटौती कर दी है। देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.5 रुपये की कटौती की हैै। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई दर 1907 रुपए हो गई हैं। हालांकि, बजट के दिन एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत (LPG Gas cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में की कीमत बिना किसी बदलाव के 899.5 रुपये पर स्थिर हैं। नई कीमतें 1 फरवरी 2022 से लागू हो गई हैं।

आपको बता दें कि पिछले महीने यानी कॉमर्शियल गैस की कीमत में 102.50 रुपये कटौती की गई थी। 14 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ था। गौरतलब है कि कॉमर्शियल गैस का इस्तेमाल होटल और रे​स्टोरेंट में किया जाता है। ऐसे में संभव है कि कीमतों में कटौती के बाद आपका बाहर खाना पीना सस्ता हो जाए। 

ये हैं गैस की ताजा कीमतें 

दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किग्रा सिलेंडर के दाम 899.50 रुपये हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये हैं। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये है।

19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमतें

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 91.5 रुपये घटकर 1,907 रुपये हो गई है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 89 रुपये गिरकर 1987 रुपये हो गई। पहले इसकी कीमत 2076 रुपये थी। मुंबई में कमर्शियल गैस की 1857 रुपये हो गई। पहले कीमत 1948.5 रुपये थी।

ऐसे चेक करें एलपीजी की कीमत

रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक करने के लिए आपको सरकारी तेल कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां पर कंपनियां हर महीने नए रेट्स जारी करती हैं। (https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx) इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलिंडर के दाम चेक कर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement