Saturday, April 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Price Cut: LPG की कीमतों में बहुत बड़ी गिरावट, जानिए अगस्त में आपके शहर में कितने का मिलेगा गैस सिलेंडर

Price Cut: LPG सिलेंडर की कीमतों में बहुत बड़ी गिरावट, अगस्त के पहले ​ही दिन खुली आम लोगों की लॉटरी

तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। आपके शहर में रेट अगर जानना है तो यहां से आप आसानी से देख सकते हैं।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Updated on: August 01, 2023 6:56 IST
LPG- India TV Paisa
Photo:FILE LPG Price Cut

LPG Price Cut: अगस्त महीने के पहले ही दिन आम लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है। तेल कंपनियों ने 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली खुदरा बिक्री कीमत 1,680 रुपये हो गई है। जो कि 31 जुलाई तक 1,780 रुपये प्रति सिलेंडर थी। वहीं दूसरी ओर घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 1 मार्च के बाद से 14.2 किलो के गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। 

ताजा बढ़ोत्तरी के बाद महानगरों में दाम

देश की सबसे बड़ी गैस मार्केटिंग कंपनी इंडेन की वेबसाइट पर दी गई प्राइस लिस्ट के अनुसार, दिल्ली में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतें 1680 रुपये प्रति सिलेंडर होंगी। कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1802.50 रुपये, मुंबई में 1640.50 रुपये और चेन्नई में 1852.50 रुपये हो जाएगी।

LPG Rates From January 2023

Image Source : FILE
LPG Rates From January 2023

होटलों में खाने वालों को मिलेगी राहत 

बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का उपयोग होटलों या फिर सड़क किनारे के ठेले और खोमचे करते हैं। जहां बड़ी संख्या में आम लोग खाना खाते हैं। ऐसे में यदि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है, तो इसका असर होटलों की थाली पर भी दिखाई दे सकता है। यहां आपको जेब पर कुछ राहत महसूस हो सकती है। 

पिछले साल से 296 रुपये घटे दाम 

कीमतों में गिरावट की बात करें तो पिछले साल अगस्त के मुकाबले सिलेंडर के दाम में बहुत बड़ी कटौती दर्ज की गई है। अगस्त 2022 के मुकाबले अब कीमतें 296.5 रुपये कम हैं। 1 अगस्त 2022 को सिलेंडर की कीमतें 1976.50 रुपये थीं, वहीं आज कीमतें घटकर 1680 रुपये प्रति सिलेंडर आ गई हैं। 

पिछले महीने घटे थे गैस के दाम 

पेट्रोलियम कंपनियों ने जुलाई में दो बार 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया गया था। पहले जून की कीमतों में 83 रुपये की कटौती करते हुए एलपीजी के दाम 1856.50 से घटाकर 1 जुलाई को 1773.00 कर दिए गए थे। वहीं 4 दिन बाद ही कीमतों में फिर 7 रुपये का इजाफा करते हुए दाम 1780.00 रुपये हो गए थे। दिल्ली में 1 मई को 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये थी जो 1 जून को घटकर 1773 हो गई है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर

एक ओर जहां बीते कुछ महीनों से कमर्शियल एपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती और बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बार पहली मार्च 2023 को 50 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। जहां राजधानी दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) 1103 रुपये में मिल रहा है, तो कोलकाता में आप इसे 1129 रुपये में खरीद सकते हैं। 

आपके शहर में क्या हैं रेट अगर जानना है तो नीचे दिए लिंक की मदद से आप आसानी से देख सकते हैं। ​

https://cx.indianoil.in/webcenter/portal/Customer/pages_productprice

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement