Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. क्या आपने भी खरीदा है इन्वर्टर AC? चौंका देंगे सरकार के ये आंकड़े

क्या आपने भी खरीदा है इन्वर्टर AC? चौंका देंगे सरकार के ये आंकड़े

मंत्रालय ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में इन्वर्टर एसी की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ एक प्रतिशत थी।

Sachin Chaturvedi Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: May 10, 2023 18:37 IST
inverter-based room AC- India TV Paisa
Photo:FILE inverter-based room AC

अगर आपने भी इन्वर्टर एसी खरीदा है तो खुश हो जाइए। आप इस प्रकार की स्मार्ट खरीदारी करने वाले देश के 77 प्रतिशत लोगों में शामिल है। एक सरकार रिपोर्ट केअनुसार घरों में इस्तेमाल के लिए इन्वर्टर रूम एयर कंडीशनर (RAC) की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। बिजली मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 तक इन्वर्टर आधारित रूम एसी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई है। 

2016 में सिर्फ 1% लोग करते थे इस्तेमाल 

मंत्रालय ने बयान में कहा कि वित्त वर्ष 2015-16 में इन्वर्टर एसी की बाजार हिस्सेदारी सिर्फ एक प्रतिशत थी। बयान में कहा गया है, “वित्त वर्ष 2015-16 से 2022-23 तक आठ वर्षों में अधिक दक्ष गति में बदलाव वाले (इन्वर्टर) आरएसी की बाजार हिस्सेदारी एक प्रतिशत से बढ़कर 77 प्रतिशत हो गई है, वहीं निश्चित गति वाले आरएसी की हिस्सेदारी 99 से घटकर 23 प्रतिशत रह गई है।’’ 

हर साल 66 साल एसी की बिक्री 

आरएसी का कुल बाजार 2015 के 47 लाख इकाई से बढ़कर 2020-21 में 66 लाख इकाई हो गया। मंत्रालय ने सरकार की नीतियों की वजह से ऊर्जा दक्ष एसी की मांग बढ़ी है। बिजली मंत्रालय के तहत ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) के आंकड़ों के अनुसार, स्पिलिट एसी के मामले में एक स्टार के लिए ऊर्जा दक्षता में 43 प्रतिशत सुधार हुआ है। वहीं पांच स्टार वाले एसी के लिए यह 61 प्रतिशत है। वहीं दूसरी ओर विंडो एसी के मामले में एक स्टार के लिए कुल ऊर्जा दक्षता में सुधार 17 प्रतिशत है। पांच स्टार के लिए यह 13 प्रतिशत है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement