Thursday, April 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. किसान क्रेडिट कार्ड मतलब सिर्फ फायदा! जानें इसे कैसे बनवा सकते हैं, यह अन्य कार्ड से कैसे है अलग?

किसान क्रेडिट कार्ड मतलब सिर्फ फायदा! जानें इसे कैसे बनवा सकते हैं, यह अन्य कार्ड से कैसे है अलग?

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आपका आधार, पैन, और फोटो होना जरूरी है। इससे यह पुष्टि होगी कि आप किसान हैं।

Alok Kumar Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: January 20, 2023 13:07 IST
किसान क्रेडिट कार्ड- India TV Paisa
Photo:FILE किसान क्रेडिट कार्ड

आम बजट से पहले सरकार ने सरकारी बैंकों को आसानी से 'किसान क्रेडिट कार्ड' इश्यू करने का निर्देश दिया है। सरकार ने जल्द प्रक्रिया पूरी करने के लिए डिजिटलीकरण का सहारा लेने को कहा है। साथ ही पीएम किसान की मदद लेने का आग्रह भी किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बैंक कम समय में किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू करना शुरू करेंगे। अगर, आप खेती-किसानी करते हैं तो इस मौके का फायदा उठाकर आसानी से अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके पास तीन दस्तावेज होने चाहिए।

बस तीन डॉक्यूमेंट जरूरी

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास  आपका आधार, पैन, और फोटो होना जरूरी है। इससे यह पुष्टि होगी कि आप किसान हैं। वहीं आपसे एक एफीडेविड लिया जाएगा। इससे पता चलेगा कि आप पर किसी बैंक में आवेदक का कर्ज तो बकाया नहीं है। 

किसान क्रेडिट कार्ड पर फायदे अनेक

सरकारी नियम के तहत 3 लाख रुपये तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता है। समय पर पैसा लौटा देते हैं तो 3 फीसदी की छूट मिलती है। इस तरह ईमानदार किसानों को 4 फीसदी ब्याज पर ही पैसा मिल जाता है जो साहूकारों के चंगुल में फंसने से कहीं अच्छा है।

किसान क्रेडिट कार्ड के अन्य फायदे

  • 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होती है। 
  • केसीसी से खेती से जुड़ी चीजें खरीद सकते हैं। बाद में फसल बेचकर लोन चुका सकते हैं। 
  • केसीसी लेने पर अब फसल बीमा कराना स्वैच्छिक हो गया है।
  • केसीसी अब डेयरी और मछलीपालन के लिए भी मिल रहा है।

कौन ले सकता है किसान क्रेडिट कार्ड

  • खेती-किसानी, पशुपालन व मछलीपालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति केसीसी ले सकता है।
  • किसी और की जमीन पर खेती करने वाला व्यक्ति भी ले सकता है लाभ।
  • न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 75 साल होनी चाहिए।
  • किसान की उम्र 60 साल से अधिक होने पर एक को-अप्लीकेंट भी लगेगा, उसकी उम्र 60 साल से कम होना जरूरी है। 

कैसे पा सकते हैं क्रेडिट कार्ड

  • एसबीआई सहित देश के अधिकांश सरकारी बैंकों के जरिये किसान क्रेडिट कार्ड दिया जा रहा है।
  • बैंक की शाखा में फार्म भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ कार्ड के लिये एप्लीकेशन दी जा सकती है।
  • किसान ऑनलाइन भी किसान क्रेडिट कार्ड के लिये फार्म भर सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement