Sunday, April 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सहारा इंडिया में अटका पैसा जल्द मिलेगा, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

सहारा इंडिया में अटका पैसा जल्द मिलेगा, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

सहारा ने ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं।

India TV Paisa Desk Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: March 15, 2022 18:02 IST
sahara- India TV Paisa
Photo:FILE

sahara

Highlights

  • ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा
  • अब तक कुल 19,644 आवेदन रिफंड के लिए प्राप्त हुए
  • सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये निवेशकों को रिफंड किया

नई दिल्ली। सहारा इंडिया निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। अगर सहारा इंडिया के किसी स्कीम में आपका या परिवार के किसी सदस्य का पैसा अटका हुआ है तो वह जल्द मिल सकता है। केंद्र सरकार ने इसकी जानकारी लोकसभ में दी है। लोकसभा में एक प्रश्‍न का जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को बताया कि सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 232.85 लाख निवेशकों से 19400.87 करोड़ रुपये और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 75.14 लाख निवेशकों से 6380.50 करोड़ रुपये एकत्र‍ित किए है। वहीं, दूसरी ओर पूंजी बाजार नियामक सेबी ने अब तक ब्‍याज समेत कुल 138.07 करोड़ रुपये ही वापस कर पाया है।

निवेशकों को कब वापस किए जाएंगे पैसा 

सहारा इंडिया के निवेशकों को उनका पैसा कब वापस मिलेगा के सवाल के जवाब में वित्त राज्य मंत्री भाने कहा कि सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड नाम की दो विशेष सहारा कंपनियों से संबंधित आदेश जारी किए हैं। वहीं, दूसरी ओर 31 दिसंबर, 2021 तक ‘सेबी-सहारा रिफंड’ खाते में 15,503.69 करोड़ रुपये जमा किए हैं। ऐसे में रिफंड के लिए आवेदन मिलने पर पैसे वापस किए जाएंगे।

अब तक कुल 19,644 आवेदन प्राप्त हुए 

वित्त राज्यमंत्री ने कहा सेबी को 81.70 करोड़ रुपये की कुल मूल राशि के लिए 19,644 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें से सेबी ने 138.07 करोड़ रुपये की कुल राशि 48,326 ओरिजिनल बॉन्ड सर्टिफिकेट / पासबुक वाले 17,526 एलिजिबल बॉन्डहोल्डर्स को रिफंड किया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement