Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. भोपाल या इंदौर से नहीं बल्कि इस मंदिर से हुई MP में Jio True 5G की शुरुआत, CM शिवराज ने किया लॉन्च

भोपाल या इंदौर से नहीं बल्कि इस मंदिर से हुई MP में Jio True 5G की शुरुआत, CM शिवराज ने किया लॉन्च

जियो के 5जी की शुरुआत इस साल अक्टूबर से देश के 4 शहरों के साथ हुई थी। लेकिन मध्य प्रदेश में जियो की एंट्री करीब 2 महीने बाद हो रही है। लेकिन इसमें भोपाल और इंदौर जैसे शहर नहीं हैं।

Written By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : Dec 15, 2022 11:17 IST, Updated : Dec 15, 2022 11:17 IST
Jio True 5G- India TV Paisa
Photo:FILE Jio True 5G

देश में आकार के हिसाब से सबसे बड़े राज्य मध्य प्रदेश में आखिरकार रिलायंस जियो की 5जी सेवा की शुरू हो गई है। लेकिन कंपनी ने शुरुआत के लिए न तो राज्य की राजधानी भोपाल को और न हीं प्रमुख कारोबारी शहर इंदौर को चुना है। बल्कि रिलायंस ने अपनी Jio True 5G की शुरुआत उज्जैन के श्री महाकाल महालोक और महाकालेश्वर मंदिर से की है। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिलायंस की जियो ट्रू 5जी सेवा की शुरुआत की। 

रिलायंस जियो ने बुधवार को एक बयान में बताया कि लॉन्च के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा, ‘‘उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर और श्री महाकाल महालोक धार्मिक महत्व के स्थल हैं। देश और दुनियाभर से लाखों श्रद्धालु भगवान शिव का आशीर्वाद लेने हर दिन इस मंदिर में आते हैं। मध्य प्रदेश और उसके लोग, जियो की ट्रू 5जी सेवा से अत्यधिक लाभान्वित होंगे।’’ 

5जी पैदा करेगा रोजगार के मौके 

शिवराज सिंह ने कहा, ‘‘जियो ट्रू 5जी आम आदमी, छात्र, व्यवसायी, आईटी, स्वास्थ्य पेशेवरों के साथ-साथ कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में नए अवसरों के साथ रोजगार सृजित करेगा। इससे आमजन और सरकार आपस में वास्तविक समय में जुड़ सकेंगे। 5जी सेवा के जरिये सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर होगा और इसका लाभ हाशिए पर खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सकेगा।’’ 

नए साल पर इंदौर में भी शुरू होगी 5G सर्विस 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 30 दिन से भी कम समय में यानी जनवरी, 2023 के महीने में इंदौर भी जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़ जाएगा। जियो के प्रवक्ता ने कहा, “यह अब मध्य प्रदेश का पहला जियो ट्रू 5जी गलियारा है। जल्द ही, ट्रू 5जी नेटवर्क पूरे मध्य प्रदेश में तेजी से फैलेगा। हम मध्य प्रदेश सरकार के आभारी हैं कि उन्होंने डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण समर्थन दिया।”

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement