Monday, May 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. इस साल बढ़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले लेकिन नुकसान हुआ कम, चौंका देगा RBI का रिपोर्ट कार्ड

इस साल बढ़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले लेकिन नुकसान हुआ कम, चौंका देगा RBI का रिपोर्ट कार्ड

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन इन मामलों में शामिल राशि एक साल पहले की तुलना में आधी से भी कम रह गई।

Edited By: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: December 28, 2022 9:15 IST
banking Fraud- India TV Paisa
Photo:FILE banking Fraud

कोरोना के बाद से देश में जैसे जैसे डिजिटल ट्रांजेक्शन बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से बैंकिंग फ्रॉड के मामलों में भी तेजी आई है। रिजर्व बैंक और सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी 2022 का साल भी बैंंकिंग फ्रॉड के नाम रहा। रिजर्व बैंक ने 2022 में बैंकिंग धोखाधड़ी को लेकर एक रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। आरबीआई की इस ताजा रिपोर्ट में बैंक फ्रॉड को लेकर कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। 

मामले बढ़े पर नुकसान घटा

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन इन मामलों में शामिल राशि एक साल पहले की तुलना में आधी से भी कम रह गई। आरबीआई ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 'भारत में बैंकों का रुझान एवं प्रगति' शीर्षक से जारी एक रिपोर्ट में कहा कि पिछले वित्त वर्ष में 60,389 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े 9,102 मामले सामने आए। वित्त वर्ष 2020-21 में ऐसे मामलों की संख्या 7,358 थी और इनमें 1.37 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी। 

लोन फ्रॉड के मामलों में गिरावट 

हालांकि उधारी गतिविधियों में धोखाधड़ी के मामलों में गिरावट का रुख देखा गया। पिछले वित्त वर्ष में ऐसे मामले घटकर 1,112 रह गए जिनमें 6,042 करोड़ रुपये की राशि शामिल थी। वित्त वर्ष 2020-21 में धोखाधड़ी के 1,477 मामलों में 14,973 करोड़ रुपये संलिप्त थे। 

कार्ड और नेटबैंकिंग के मामले बढ़े 

आरबीआई ने इस रिपोर्ट में कहा, "बैंक धोखाधड़ी की संख्या के संदर्भ में अब कार्ड या इंटरनेट से होने वाले लेनदेन पर ज्यादा जोर है। इसके अलावा नकदी में होने वाली धोखाधड़ी भी बढ़ रही है।" इनमें एक लाख रुपये या अधिक राशि वाले धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इसके साथ ही आरबीआई ने कहा कि जमा बीमा एवं क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) ने पिछले वित्त वर्ष में 8,516.6 करोड़ रुपये के दावों का निपटान किया। इसमें एक बड़ा हिस्सा अब बंद हो चुके पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के ग्राहकों का था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement