Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. फैक्ट्रियों को कैसे मिलेंगे कुशल कामगार? ITI में खाली पड़ी हैं 10 लाख से ज्यादा सीटें

फैक्ट्रियों को कैसे मिलेंगे कुशल कामगार? ITI में खाली पड़ी हैं 10 लाख से ज्यादा सीटें

36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी आईटीआई में मौजूदा 22,75,439 सीटों में से कुल 10,60,191 सीटें रिक्त हैं

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : March 16, 2022 16:29 IST
ITI Seates- India TV Paisa
Photo:FILE

ITI Seates

Highlights

  • संसदीय रिपोर्ट के खुलासे से देश में कुशल श्रमिकों की तस्वीर सामने आई
  • आईटीआई में कुल 22.75 लाख सीटों में से 10.6 लाख सीटें खाली
  • रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक सीटें उत्तर प्रदेश (2,07,606) में खाली हैं

नयी दिल्ली। देश में कामगारों की कमी को देखते हुए सरकार स्किल इंडिया मिशन पर काफी जोर दे रही है। लेकिन संसदीय रिपोर्ट के खुलासे से देश में कुशल श्रमिकों की एक दूसरी ही तस्वीर सामने आई है। संसद की एक समिति ने मंगलवार को कहा कि देश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में कुल 22.75 लाख सीटों में से 10.6 लाख सीटें खाली पड़ी हैं। 

श्रम, कपड़ा और कौशल विकास पर संसद की स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि 36 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के सभी आईटीआई में मौजूदा 22,75,439 सीटों में से कुल 10,60,191 सीटें रिक्त हैं, जो चिंताजनक है। 

इन देशों में सबसे खराब हैं हालात

संसद में पेश रिपोर्ट में राज्यों की स्थिति पर भी प्रकाश डाला गया है। यहां यूपी में सबसे अधिक पद खाली हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सर्वाधिक सीटें उत्तर प्रदेश (2,07,606) में खाली हैं। इसके बाद राजस्थान (1,37,200), मध्य प्रदेश (86,999), झारखंड (71,886), ओड़िशा (51,829) और तमिलनाडु (49,668) का स्थान है।

समिति ने जताई चिंता

रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद के अनुसार, 21 फरवरी, 2022 तक की स्थिति के मुताबिक सभी आईआईटी में पेशेवरों के लिये स्वीकृत 1,99,387 पदों में से 1,29,805 पद खाली हैं, यह भी काफी चिंताजनक है। समिति ने मंत्रालय को आईटीआई में बेहतर और कुशल प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के लिये पेशेवरों की कमी को दूर करने के लिये तत्काल कदम उठाने का सुझाव दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement