Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Petrol Diesel VAT: वैट न घटाने वाले राज्यों पर PM ने साधा निशाना, जानिए कौन सा राज्य वसूलता है कितना वैट

Petrol Diesel VAT: तेल की आड़ में ये राज्य जनता से कर रहे धोखा! जानिए पेट्रोल डीजल पर कौन सा राज्य वसूलता है कितना वैट

पेट्रोल डीजल पर मनमाना टैक्स वसूल रहे कुछ राज्यों से PM मोदी ने फिर से गुजारिश की है कि वे जनता के मर्म को समझते हुए ईंधन पर वसूल रहे वैट में कटौती करें।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : April 27, 2022 21:48 IST
PM Modi- India TV Paisa
Photo:PTI

PM Modi

Highlights

  • महाराष्ट्र को वैट की कमाई से जहां 3400 करोड़ का अतिरिक्त ​रेवेन्यू मिल रहा है
  • कर्नाटक को वैट कटौती से 5300 करोड़ से अधिक का वहीं यूपी को 2800 करोड़ से अधिक का नुकसान
  • पेट्रोल डीजल पर मनमाना टैक्स वसूल रहे कुछ राज्यों से PM ने फिर से गुजारिश की

Petrol Diesel Price Hike: आसमान छूती महंगाई से आम जनता का हाल बेहाल है। घर के चूल्हे का बजट संभालना मुश्किल हो रहा है। लेकिन इस संकट के दौर में भी राज्यों को कहां जनता की फिक्र है? वे अपनी कमाई बढ़ाने के लिए जनता से मनमाना टैक्स वसूल रहे हैं। जी हां, आपने सही सुना! आज इसकी चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जताई है। 

पेट्रोल डीजल पर मनमाना टैक्स वसूल रहे कुछ राज्यों से उन्होंने फिर से गुजारिश की है कि वे जनता के मर्म को समझते हुए ईंधन पर वसूल रहे वैट में कटौती करें। अब आगे देखना है कि क्या प्रधानमंत्री की इस अपील को सुनते हुए कोरोना महामारी से घटी आय और बढ़ी महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए कदम उठाते हैं या नहीं।

Petrol Diesel

Image Source : FILE
Petrol Diesel

राज्यों में कीमतों की बढ़ती खाई

PM ने इस दौरान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोधी राज्य सरकारों पर निशाना भी साधा। उन्होंने कई राज्यों में पेट्रोल की कीमतों का अंतर गिनाया। कहा- मुंबई में 120 रुपए लीटर पेट्रोल है, जबकि पड़ोस के ही केंद्र शासित प्रदेश दमन दीव में यह 102 रुपए है। इसी तरह तमिलनाडु में 111 रुपए तो जयपुर में 118 रुपए लीटर है।

जनता का खून चूस कर राज्य कर रहे कमाई 

महंगाई चरम पर है, पेट्रोल डीजल और गैस से लेकर आटा और तेल तक की कीमतें आसमान छू रही हैं। बीते साल नवंबर में केंद्र की एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद कुछ राज्यों ने वैट में कटौती की थी। लेकिन राज्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्य जनता पर टैक्स का बोझ लादते जा रहे हैं। देश के करीब 9 राज्यों की वैट से हो रही आय आसमान छू रही है। महाराष्ट्र को वैट की कमाई से जहां 3400 करोड़ का अतिरिक्त ​रेवेन्यू मिल रहा है, वहीं तमिलनाडु जनता पर बोझ लाद करीब 3000 करोड़ की अतिरिक्त कमाई कर रहा है। 

Vat 

Image Source : FILE
Vat 

इन राज्यों को तगड़ा घाटा लेकिन जनता को फायदा

कोरोना संकट के बाद राज्यों का खर्च बहुत बढ़ गया है। मुफ्त राशन और वैक्सीन के साथ इलाज के खर्च ने राज्यों का खजाना खाली कर दिया है। लेकिन फिर भी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात जैसे राज्य जनता को महंगाई की मार से बचाने के लिए भारी भरकम बोझ को सह रहे हैं। 4 नवंबर को वैट घटाने की शुरुआत के बाद सबसे तगड़ा झटका कर्नाटक, गुजरात और यूपी जैसे राज्यों को लगा है। कर्नाटक को वैट कटौती से 5300 करोड़ से अधिक का वहीं यूपी को 2800 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। 

Vat 

Image Source : FILE
Vat 

किस राज्य में कितना वैट

Andaman & Nicobar Islands 1% 1%
Andhra Pradesh 31% VAT + Rs.4/litre VAT+Rs.1/litre Road Development Cess and Vat thereon 22.25% VAT + Rs.4/litre VAT+Rs.1/litre Road Development Cess and Vat thereon
Arunachal Pradesh 14.50% 7.00%
Assam 32.66% or Rs.22.63 per litre whichever is higher ,  Rebate of Rs.5 per Litre & Additional rebate of Rs. 5.3 per litre  23.66% or Rs.17.45 per litre whichever is higher , Rebate of Rs.5 per Litre & Additional rebate of Rs. 5.1 per litre 
Bihar 23.58% or Rs 16.65/Litre whichever is higher (30% Surcharge on VAT as irrecoverable tax) 16.37% or Rs 12.33/Litre whichever is higher (30% Surcharge on VAT as irrecoverable tax)
Chandigarh Rs.10/KL cess +15.24% or Rs.12.42/Litre whichever is higher Rs.10/KL cess + 6.66% or Rs.5.07/Litre whichever is higher
Chhattisgarh 24% VAT + Rs.2/litre VAT 23% VAT + Rs.1/litre VAT
Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu 12.75% VAT 13.50% VAT
Delhi 19.40% VAT Rs.250/KL air ambience charges + 16.75% VAT
Goa 20% VAT + 0.5% Green cess 17% VAT + 0.5% Green cess
Gujarat 13.7% VAT+ 4% Cess on Town Rate & VAT 14.9% VAT + 4 % Cess on Town Rate & VAT
Haryana 18.20% or Rs.14.50/litre whichever is higher as VAT+5% additional tax on VAT 16.00% VAT or Rs.11.86/litre whichever is higher as VAT+5% additional tax on VAT
Himachal Pradesh 17.5% or Rs 13.50/Litre- whichever is higher 6% or Rs 4.40/Litre- whichever is higher
Jammu & Kashmir 24% MST+ Rs.2/Litre employment cess, Rebate of Rs.4.50/Litre 16% MST+ Rs.1.00/Litre employment cess , Rebate of Rs.6.50/Litre
Jharkhand 22% on the sale price or Rs. 17.00 per litre , which ever is higher + Cess of Rs 1.00 per Ltr 22% on the sale price or Rs. 12.50 per litre , which ever is higher + Cess of Rs 1.00 per Ltr
Karnataka 25.92% sales tax 14.34% sales tax
Kerala 30.08% sales tax+ Rs.1/litre additional sales tax + 1% cess  22.76% sales tax+ Rs.1/litre additional sales tax + 1% cess 
Ladakh 15% MST+ Rs.5/Litre employment cess, Reduction of Rs.2.5/Litre 6% MST+ Rs.1/Litre employment cess , Reduction of Rs.0.50/Litre
Lakshadweep Nil Nil
Madhya Pradesh 29 % VAT + Rs.2.5/litre VAT+1%Cess 19% VAT+ Rs.1.5/litre VAT+1% Cess
Maharashtra – Mumbai, Thane , Navi Mumbai,  Amravati & Aurangabad 26% VAT+ Rs.10.12/Litre additional tax  24% VAT+ Rs.3.00/Litre additional tax 
Maharashtra (Rest of State) 25% VAT+ Rs.10.12/Litre additional tax  21% VAT+ Rs.3.00/Litre additional tax 
Manipur 25% VAT 13.5% VAT
Meghalaya 13.5% or Rs 11.00/Litre- whichever is higher (Rs.0.10/Litre pollution surcharge)  5% or Rs4.00/Litre- whichever is higher (Rs.0.10/Litre pollution surcharge) 
Mizoram 16.36% VAT 5.23% VAT
Nagaland 25% VAT or Rs. 16.04/litre whichever is higher +5% surcharge + Rs.2.00/Litre as road maintenance cess , Rebate Rs. 5.5 per litre  16.50% VAT or Rs. 10.51/litre whichever is higher +5% surcharge + Rs.2.00/Litre as road maintenance cess , Rebate Rs. 5.1 per litre 
Odisha 28% VAT 24% VAT
Puducherry 14.55% VAT 8.65% VAT
Punjab Rs.2050/KL (cess)+ Rs.0.10 per Litre (Urban Transport Fund) + 0.25 per Litre (Special Infrastructure Development Fee)+13.77% VAT plus 10% additional tax  or Rs.12.50/Litre whichever is higher Rs.1050/KL (cess) + Rs.0.10 per Litre (Urban Transport Fund) +0.25 per Litre (Special Infrastructure Development Fee) + 9.92% VAT plus 10% additional tax or Rs.8.24/Litre whichever is higher
Rajasthan 31.04% VAT+Rs 1500/KL road development cess 19.30% VAT+ Rs.1750/KL road development cess
Sikkim 20% VAT+ Rs.3000/KL cess  10% VAT + Rs.2500/KL cess 
Tamil Nadu 13% + Rs.11.52 per litre 11%  + Rs.9.62 per litre
Telangana 35.20% VAT 27% VAT
Tripura 17.50% VAT+ 3% Tripura Road Development Cess 10.00% VAT+ 3% Tripura Road Development Cess
Uttar Pradesh 19.36% or Rs 14.85/Litre whichever is higher 17.08% or Rs 10.41/Litre whichever is higher
Uttarakhand 16.97% or Rs 13.14 Per Ltr whichever is greater 17.15% or Rs Rs 10.41 Per Ltr whichever is greater
West Bengal 25% or Rs.13.12/litre whichever is higher as sales tax+ Rs.1000/KL cess – Rs 1000/KL sales tax rebate (20% Additional tax on VAT as irrecoverable tax) 17% or Rs.7.70/litre whichever is higher as sales tax + Rs 1000/KL cess – Rs 1000/KL sales tax rebate (20% Additional tax on VAT as irrecoverable tax)

स्रोत: ppac

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement